Congress Alleges Corruption in Goa Projects Worth Over 300 Crores Without Competitive Bidding बिना प्रतिस्पर्धी बोली के दी जा रही करोड़ों रुपये की परियोजनाएं : कांग्रेस, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCongress Alleges Corruption in Goa Projects Worth Over 300 Crores Without Competitive Bidding

बिना प्रतिस्पर्धी बोली के दी जा रही करोड़ों रुपये की परियोजनाएं : कांग्रेस

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि गोवा में बिना प्रतिस्पर्धी बोली के निजी कंपनियों को 300 करोड़ रुपये से अधिक की 20 परियोजनाएं दी गई हैं। कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि इस घोटाले की गंभीरता से...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 22 March 2025 10:29 PM
share Share
Follow Us on
बिना प्रतिस्पर्धी बोली के दी जा रही करोड़ों रुपये की परियोजनाएं : कांग्रेस

नई दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि गोवा में बिना प्रतिस्पर्धी बोली के निजी कंपनियों को करोड़ों रुपये की परियोजनाएं दी जा रही हैं। कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने दावा किया कि प्रतिस्पर्धी बोली के बिना 300 करोड़ रुपये से अधिक की 20 परियोजनाएं दी गईं है। भाजपा से सवाल पूछते हुए उन्होंने कहा कि क्या इसकी जांच की जाएगी। इन आरोपों पर गोवा सरकार या भाजपा की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी उपलब्ध नहीं थी। खेड़ा ने आरोप लगाया कि सार्वजनिक निधियों में 304.24 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है, जिसमें प्रतिस्पर्धी बोली के बिना 20 से अधिक परियोजनाएं दी गईं हैं। इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए और जो भी इसमें दोषी हो उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।