अहमदाबाद कांग्रेस अधिवेशन में गुजरात चुनाव पर होगी चर्चा
कांग्रेस अब गुजरात पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जहां वह भाजपा को हराने की योजना बना रही है। पार्टी अप्रैल में अहमदाबाद में होने वाले अधिवेशन में चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देगी और महात्मा गांधी की...

- गुजरात को लेकर अलग प्रस्ताव पारित करने की तैयारी - राजनीतिक और आर्थिक नीतियों को लेकर घेरेगी पार्टी
नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कई चुनावों में शिकस्त खा चुकी कांग्रेस की नजर अब गुजरात पर है। राष्ट्रीय स्तर पर एनडीए से मुकाबले के लिए खुद को तैयार करने के लिए पार्टी गुजरात में भाजपा को हराना चाहती है। पार्टी अप्रैल के पहले सप्ताह में होने वाले अहमदाबाद अधिवेशन में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति को अंतिम रूप देगी।
गुजरात राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का गृह राज्य है। पार्टी गांधी की विचारधारा को आधार बनाकर चुनाव में भाजपा को घेरेगी। इसके साथ, पार्टी अधिवेशन में गुजरात को लेकर अलग से प्रस्ताव पारित करने की भी तैयारी कर रही है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक, अधिवेशन में गुजरात आधारित प्रस्ताव पारित किया जा सकता है। अधिवेशन में पारित यह प्रस्ताव ही गुजरात चुनाव रणनीति का आधार बनेगा। अहमदाबाद अधिवेशन कांग्रेस के लिए बेहद अहम है। अधिवेशन में पार्टी संगठन को मजबूत करने के साथ राष्ट्रीय स्तर पर एनडीए सरकार से मुकाबले का खाका बनाएगी। इस वर्ष बिहार के बाद वर्ष 2026 में छह राज्यों में चुनाव है।
कांग्रेस अधिवेशन के जरिए अपने कार्यकर्ताओं, सहयोगी विपक्षी दलों और भाजपा को साफ संदेश देने की कोशिश करेगी। आगामी चुनावों में पार्टी एकला चलो की रणनीति अपनाएगी या गठबंधन को तरजीह देगी, इस पर भी विचार किया जाएगा। कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला की अध्यक्षता में ड्राफ्ट कमेटी अधिवेशन में पारित किए जाने वाले सभी प्रस्तावों को अंतिम रूप दे रही है।
चुनाव में पारदर्शिता पर भी होगी चर्चा
अहमदाबाद में आठ और नौ अप्रैल को होने वाले एआईसीसी अधिवेशन में पार्टी चुनाव में पारदर्शिता को लेकर भी चर्चा करेगी। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में मतदाता सूचियों को लेकर उठे सवाल बेहद गंभीर हैं। अधिवेशन में इन मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी ताकि, कार्यकर्ता जागरूक हो सकें।
भावी कार्ययोजना पर विचार किया जाएगा
संगठन को मजबूत बनाने के साथ कांग्रेस की भावी कार्ययोजना पर भी अधिवेशन में विचार किया जाएगा। गुजरात में कांग्रेस तीन दशक से सत्ता से बाहर है। यही वजह है कि संगठन सृजन कार्यक्रम में गुजरात को आदर्श राज्य के तौर पर चुना है। इसलिए, पार्टी गुजरात के सभी जिला कांग्रेस कमेटियों में नए अध्यक्ष नियुक्त कर सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।