Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsConcerns Raised Over Student Deaths in Road Accidents Near Educational Institutions - Nitin Gadkari

सड़क सुरक्षा अभियान अब देशभर के स्कूलों तक ले जाने की तैयारी : गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शिक्षण संस्थानों के पास सड़क हादसों में छात्रों की मौत की बढ़ती संख्या पर चिंता जताई है। उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ बैठक में सड़क सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 16 April 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on
सड़क सुरक्षा अभियान अब देशभर के स्कूलों तक ले जाने की तैयारी : गडकरी

-केंद्रीय मंत्री ने शिक्षण संस्थानों में पास हादसों में छात्रों के मौत के आंकड़ों पर जताई चिंता -केंद्रीय शिक्षा मंत्री के साथ बैठक कर की समाधान पर चर्चा

नई दिल्ली, एजेंसी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शिक्षण संस्थानों के पास सड़क हादसों में छात्रों की मौत के बढ़ते आंकड़ों पर चिंता जताई है और अब सड़क सुरक्षा अभियान को स्कूलों तक ले जाने की घोषणा की है।

गडकरी ने इस संबंध में ‘एक्स पर अपनी पोस्ट में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ बैठक की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि शिक्षण संस्थानों के पास सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले छात्रों के आंकड़ें चौंकाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि केवल 2023 में ही शिक्षण संस्थानों के पास सड़क हादसों में 11,000 जानें चली गईं। मंत्री ने इन आंकड़ों पर तत्काल कार्यवाही पर जोर दिया।

गडकरी ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र चौहान के साथ बैठक की। शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से अब सड़क सुरक्षा अभियान को शैक्षिक संस्थानों तक ले जाने की तैयारी है। इसका उद्देश्य देश की भावी पीढ़ी को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक व संवेदनशील बनाना है। उन्होंने कहा कि बैठक में सुरक्षित स्कूल क्षेत्र विकसित करने की तात्कालिक जरूरत पर जोर दिया गया।

अंतरराष्ट्रीय मानक बुनियादी ढांचे से ही विश्वगुरू बनना संभव

केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि भारत तभी विश्व गुरु बन सकता है जब वह अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुरूप बुनियादी ढांचे का विकास करे। उन्होंने कहा कि यह तभी संभव है जब देश आयात कम करके निर्यात को बढ़ा सके। उन्होंने मुंबई में जल व वायु प्रदूषण दोनों ही क्षेत्रों में काम करने की जरूरत पर जोर दिया।

जापानी राजदूत से मिले गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भारत में जापान के राजदूत कीची ओनो से मुलाकात की। अपनी मुलाकात से संबंधित एक वीडियो भी उन्होंने ‘एक्स पर पोस्ट किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें