Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsComplaint Filed Against Netflix and X for Displaying Obscene Content - Next Hearing on May 22

नेटफ्लिक्स और एक्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग

अश्लील सामग्री दिखाने के लिए नेटफ्लिक्स और एक्स (ट्विटर) के खिलाफ साकेत अदालत में शिकायत दर्ज की गई है। उदय महिरकर ने पुलिस से कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। अदालत ने मामले की सुनवाई 22 मई को तय की है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 6 March 2025 05:22 PM
share Share
Follow Us on
नेटफ्लिक्स और एक्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग

- अश्लील सामग्री दिखाने के लिए व्यक्ति ने की शिकायत - साकेत अदालत में 22 मई को होगी अगली सुनवाई

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। अश्लील सामग्री दिखाने के लिए अमेरिकन वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट नेटफ्लिक्स और सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (ट्विटर) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई है। साकेत अदालत ने मामले के संबंध में पुलिस से कार्रवाई की रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 22 मई को साकेत अदालत में होगी।

बता दें कि उदय महिरकर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अश्लील सामग्री दिखाने के खिलाफ साकेत अदालत में शिकायत दाखिल कर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है। इस मामले में अदालत ने पुलिस से जवाब मांगते हुए कहा कि यदि कोई शिकायत दर्ज की गई है, तो उसपर अभी क्या कार्रवाई की गई। अदालत ने पुलिस से पूछा कि क्या शिकायतकर्ता द्वारा दी गई शिकायत पर कोई जांच हुई है। जांच के दौरान कोई संज्ञेय अपराध घटित होना पाया गया। यदि ऐसा हुआ है तो उसपर पुलिस की ओर से क्या कार्रवाई की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें