Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीCommunal Tensions Erupt in Modinagar Over Pilgrimage Permit Dispute

दिल्ली छोड़कर: यूपी के ध्यानार्थ ::: पैदल हज यात्रा को जा रहे दंपति को रोकने पर हंगामा

मोदीनगर में एक दंपति धार्मिक हज यात्रा पर जा रहे थे, जब दूसरे समुदाय के लोगों ने उन्हें रोककर अनुमति पत्र मांगा। इस पर दोनों समुदायों के लोग थाने पर हंगामा करने लगे। पुलिस ने मामले को समझा-बुझाकर शांत...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 11 Sep 2024 06:18 PM
share Share

मोदीनगर थाने पर दोनों समुदायों के लोगों ने जमकर हंगामा किया धार्मिक पैदल यात्रा के लिए पुलिस-प्रशासन से अनुमति-पत्र मांगा

मोदीनगर (गाजियाबाद), संवाददाता। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर मोदी मंदिर के सामने पैदल हज यात्रा पर जा रहे दंपति को दूसरे समुदाय के लोगों ने रोक दिया। उनका कहना था कि धार्मिक पैदल यात्रा के लिए पुलिस-प्रशासन से अनुमति-पत्र लेना पड़ता है। इस मामले को लेकर मोदीनगर थाने पर दोनों समुदायों के लोगों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने मामलों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया।

महाराष्ट्र के पालघर निवासी अजीज शेख अपनी पत्नी समा अंसारी के साथ पैदल ही हज यात्रा पर निकले हैं। वह महाराष्ट्र के पालघर से 25 मार्च को पैदल निकलकर कई प्रदेशों से होकर गुजरे हैं। वह जिस शहर में जाते हैं, वहां पर आने की सूचना पहले ही सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दे देते हैं।

बुधवार शाम को दंपति ने मोदीनगर में प्रवेश किया तो उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल दी। जब वह दिल्ली-मेरठ मार्ग पर 6:30 बजे के आसपास पहुंचे तो दूसरे समुदाय के लोगों ने उन्हें रोक लिया। उनसे यात्रा की अनुमति का मंजूरी-पत्र मांगा। इस बात को लेकर दंपति को युवकों से विवाद भी हुआ। दंपति इसकी शिकायत लेकर मोदीनगर थाने पहुंच गए। मोदीनगर थाने पर हिन्दू जागरण मंत्र के नीरज शर्मा भी अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ता देखकर एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय पहुंचे और उन्होने अतिरिक्त फोर्स बुला ली। दंपति ने इस संबंध में कोई भी तहरीर देने से इनकार कर दिया।

दिल्ली-मेरठ मार्ग पर जाम जैसे हालात बने

दोनों समुदायों के लोग मोदीनगर थाने पर एकत्र हो गए। तनाव जैसा माहौल बन जाने के कारण पुलिस ने सभी को मोदीनगर थाना परिसर में बाहर निकाल दिया। थाने के बाहर लोगों के खड़े होने के कारण दिल्ली-मेरठ मार्ग पर जाम जैसी स्थिति बन गई। जाम के कारण वाहनों की लम्बी लाइन लग गई। पुलिस ने लाठी फटकार कर लोगों को सड़क से भी खदेड़ दिया।

कोट

दिल्ली-मेरठ मार्ग पर दंपति पैदल जा रहे थे। उनके पीछे भी कुछ लोग चल रहे थे। कुछ लोगों ने आपत्ति की। दंपति ने इसकी सूचना थाने में दी। किसी भी पक्ष ने थाने में तहरीर नहीं दी है। दंपति को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया है। दंपति को पैदल चलने में किसी अनुमति की जरूरत नहीं है। दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया गया है।

- ज्ञानप्रकाश राय, एसीपी, मोदीनगर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें