Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCommittee Warns of Increasing Hybrid Warfare Threats Urges DRDO to Expand R D

डीआरडीओ आरएंडडी प्रयासों का विस्तार करे: संसदीय समिति

संसद की स्थायी समिति ने कहा है कि वैश्विक संघर्षों के कारण हाइब्रिड युद्ध का खतरा बढ़ सकता है। समिति ने डीआरडीओ को गैर-पारंपरिक युद्धों के खिलाफ अनुसंधान और विकास प्रयासों को बढ़ाने की सिफारिश की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Dec 2024 11:37 PM
share Share
Follow Us on

सिफारिश नई दिल्ली, एजेंसी। संसद की एक स्थायी समिति ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय जगत में जारी संघर्ष के कारण हाइब्रिड युद्ध के खतरों में बढ़ोतरी हो सकती है।

समिति ने इसके मद्देनजर सिफारिश की कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) को किसी भी गैर-पारंपरिक युद्ध और सुरक्षा खतरों के खिलाफ त्वरित प्रतिक्रिया के लिए अपने अनुसंधान एवं विकास (आर एंड डी) प्रयासों का विस्तार करना चाहिए। रक्षा मामलों से संबंधित संसद की स्थायी समिति ने मंगलवार को संसद में पेश अपनी रिपोर्ट में इस बात पर चिंता व्यक्त की है कि 55 परियोजनाओं में से 23 निर्धारित समय के भीतर पूरी नहीं हुईं।

एक अन्य रिपोर्ट में समिति ने कहा है कि उसे पता है कि समकालीन युद्ध क्षेत्र में सामरिक रणनीति में एक आमूलचूल परिवर्तन हो रहा है। इसके तहत समिति ने सिफारिश की है कि रक्षा मंत्रालय, रक्षा क्षेत्र की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों और अन्य हितधारकों को हाइब्रिड और आधुनिक युद्ध रणनीति में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए तत्काल और समन्वित प्रयास करने चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें