वाणिज्यिक सिलेंडर के दाम 62 रुपये बढ़े
सरकारी तेल कंपनियों ने होटल और रेस्तरां में इस्तेमाल होने वाले वाणिज्यिक एलपीजी (19 किलोग्राम) सिलेंडर की कीमत 62 रुपये बढ़ाकर 1,802 रुपये कर दी है। घरेलू एलपीसी सिलेंडर की कीमत 803 रुपये पर स्थिर है।...
नई दिल्ली, एजेंसी। सरकारी तेल कंपनियों ने होटल तथा रेस्तरां में इस्तेमाल होने वाले वाणिज्यिक एलपीजी (19 किलोग्राम) सिलेंडर की कीमत 62 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दी है। दिल्ली-एनसीआर में अब इसकी कीमत 1,802 रुपये हो गई है। हालांकि, घरेलू एलपीसी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह 803 रुपये पर ही उपलब्ध होगा। यह वाणिज्यिक एलपीजी की कीमतों में लगातार चौथी मासिक वृद्धि है। एक अक्टूबर को 48.5 रुपये की बढ़ोतरी से इसकी कीमत 1,740 रुपये हो गई थी। इससे पहले कीमत में एक अगस्त को 6.5 रुपये प्रति सिलेंडर और एक सितंबर को 39 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी। चार बार की बढ़ोतरी के बाद चार महीने में कीमतों में कटौती की गई है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों के रुझान के अनुरूप विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत में शुक्रवार को 3.3 प्रतिशत की वृद्धि की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।