Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीCommercial complex will be built on the land of Navalty cinema

नावल्टी सिनेमा की जमीन पर बनेगा कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स

नई दिल्ली।दिनेश वत्स उत्तरी निगम ने पुरानी दिल्ली पीली कोठी के समीप नावल्टी सिनेमा...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 Oct 2020 07:00 PM
share Share

नई दिल्ली।दिनेश वत्स

उत्तरी निगम ने पुरानी दिल्ली पीली कोठी के समीप नावल्टी सिनेमा की करीब ढाई एकड़ जमीन को बेचने की योजना में बदलाव किया है। साथ ही वहां कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स बनाने का निर्णय लिया है। यह कमर्शियल कॉम्पेक्ल पीपीपी मॉडल पर बनाया जाएगा। योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए उत्तरी निगम के अधिकारियों का कहना है कि एक कंपनी से बात चल रही और अप्रैल 2021 तक टेंडर जारी किए जा सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक, पीली कोठी के समीप नावल्टी सिनेमा की करोड़ों रुपये की जमीन को उत्तरी निगम पहले 34 करोड़ रुपये में बेच रहा था। इसके लिए लॉकडाउन से पहले जमीन बेचने को लेकर उत्तरी निगम के भूमि एवं सम्पदा विभाग के अधिकारियों, निगमायुक्त और स्थायी समिति के अध्यक्ष सहित अन्य लोगों की बैठक हुई थी। इसमें यह निर्णय लिया गया कि अगर प्राइम लोकेशन की जमीन को बेच दिया गया तो वह निगम के हाथ से चली जाएगी। इस संबंध में उत्तरी निगम के महापौर जयप्रकाश का कहना है कि यह बात सही कि नावल्टी सिनेमा की जमीन को 34 करोड़ रुपये में निगम की आर्थिक हालत को देखते हुए बेचने की योजना थी, लेकिन अब इस योजना में बदलाव कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उत्तरी निगम को स्थायी तौर पर राजस्व मिलता रहे इसके लिए अब नावल्टी सिनेमा की जमीन पर कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स बनाने की योजना है। यह कॉम्पलेक्स पीपीपी मॉडल पर बनाया जाएगा। जानकारी देते हुए बताया गया कि इससे उत्तरी निगम को करीब 150 करोड़ रुपये का राजस्व मिल सकेगा जो निगम के कर्मचारियों के वेतन में आगे के लिए एक बड़ी राहत होगी। इस संबंध में लाभकारी विभाग का कहना है कि एक कंपनी से बातचीत की जा रही है और संभवत अप्रैल तक योजना की शुरुआत हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें