खेल : कोको डब्ल्यूटीए फाइनल्स की नई मलिका
ग्राफिक्स दूनिया की तीसरे नंबर की युवा टेनिस सनसनी कोको गॅफ ने करियर में
ग्राफिक्स दूनिया की तीसरे नंबर की युवा टेनिस सनसनी कोको गॅफ ने करियर में पहली बार साल का अंतिम प्रतिष्ठित टूर्नामेंट जीतकर सत्र का अंत किया। सऊदी अरब के रियाद में शनिवार देर रात एक सेट से पिछड़ने के बाद कोको जबरदस्त वापसी करते हुए ओलंपिक चैंपियन झेंग किनवेन को 3-4, 6-4, 7-6 से हराकर डब्ल्यूटीए फाइनल्स की नई मलिका बन गई। यह उनके करियर का नौवां खिताब है। युगल वर्ग में कनाडा की गैब्रिएला डाब्रोवस्की और न्यूजीलैंड की एरिन राउलिफ चैंपियन बनीं।
----------
सबसे लंबा फाइनल
यह मुकाबला तीन घंटे चार मिनट तक चला। वर्ष 2008 से जब से समय के आंकड़े दर्ज किए जाने लगे तब से लेकर अब तक का यह सबसे लंबा खिताब मुकाबला है।
20 साल में सबसे युवा
20 वर्षीय कोको पिछले 20 साल में यह खिताब जीतने वाली सबसे युवा महिला खिलाड़ी हैं। मारिया शारापोवा ने 2004 में 17 साल की उम्र में यह ट्रॉफी जीती थी।
दस साल में पहली अमेरिकी
कोको पिछले दस साल में यह खिताब जीतने वाली पहली अमेरिकी खिलाड़ी हैं। इससे पहले 2014 में सेरेना विलियम्स ने यह ट्रॉफी जीती थी।
सबसे बड़ी राशि
कोको रियाद से करीब 40.50 करोड़ रुपये (4.8 मिलियन डॉलर) की इनामी राशि जीतकर लौटी। यह महिला टेनिस इतिहास की रिकॉर्ड राशि है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की एशले बार्टी को 2019 में यह खिताब जीतने पर 37.30 करोड़ रुपये मिले थे।
चौथी अमेरिकी
कोको 1972 में यह टूर्नामेंट शुरू करने के बाद 21 साल की उम्र से पहले यह खिताब जीतने वाली चौथी अमेरिकी हैं। वह क्रिस एवर्ट (1972, 1973, 1975),ट्रेसी ऑस्टिन (1980) और सेरेना (2001) के क्लब में शामिल हो गईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।