Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीCLSA Reverses Investment Strategy Increases Investment in India Reduces in China

वैश्विक ब्रोकरेज सीएलएसए का फिर भारत पर जोर, चीन में निवेश घटाया

वैश्विक ब्रोकरेज कंपनी सीएलएसए ने भारत में निवेश बढ़ाने का निर्णय लिया है और चीन में अपने निवेश को घटाने का फैसला किया है। अमेरिकी चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद चीन के बाजारों के सामने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 15 Nov 2024 09:53 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। वैश्विक ब्रोकरेज कंपनी सीएलएसए ने भारतीय शेयर बाजारों से निकलकर चीन में निवेश करने के अपने शुरुआती रणनीतिक बदलाव को पलट दिया है। ब्रोकरेज घराने ने चीन में निवेश घटाते हुए भारत में निवेश बढ़ाने का फैसला किया है। सीएलएसए ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि अमेरिकी चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद चीनी बाजारों के सामने चुनौतियां आ सकती हैं, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है। ब्रोकरेज ने कहा कि ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में व्यापार युद्ध बढ़ सकता है, जबकि इस समय चीन की वृद्धि में निर्यात की हिस्सेदारी सबसे अधिक है।

सीएलएसए ने अक्टूबर की शुरुआत में भारत में अपना निवेश कुछ कम करने हुए, चीन में निवेश बढ़ाया था। ब्रोकरेज ने कहा कि अब वह इस प्रक्रिया को उलट रहा है, यानी भारत में निवेश फिर से बढ़ाने जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें