डिम्पी ढिल्लों शिरोमणि अकाली दल छोड़कर आप में शामिल हुए
हरदीप सिंह डिम्पी ढिल्लों बुधवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। ढिल्लों शिरोमणि अकाली दल छोड़ने के बाद नाराज थे क्योंकि उन्हें गिद्दड़बाहा विधानसभा सीट से टिकट नहीं मिला था। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने...
चंडीगढ़, एजेंसी। हरदीप सिंह डिम्पी ढिल्लों बुधवार को सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। ढिल्लों को शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर बादल का करीबी माना जाता था। उन्होंने हाल ही में शिरोमणि अकाली दल छोड़ दिया था। हरदीप ने रविवार को शिरोमणि अकाली दल छोड़ दिया। वह गिद्दड़बाहा विधानसभा सीट से टिकट न दिए जाने से नाराज थे। यह सीट पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग के लुधियाना से लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद खाली हुई थी। इस सीट को भरने के लिए उपचुनाव कराया जाएगा।
आप ने जारी बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मुक्तसर के गिद्दड़बाहा में एक जनसभा के दौरान डिम्पी ढिल्लों को औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल किया। बयान में कहा गया कि ढिल्लों अकाली दल के अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल हुए। ढिल्लों ने 2017 और 2022 में अकाली दल के टिकट पर गिद्दड़बाहा से विधानसभा चुनाव लड़ा था।
2022 में वे कांग्रेस के अमरिंदर सिंह राजा वारिंग से मात्र 1,300 वोटों के मामूली अंतर से हार गए थे। मान ने कहा कि डिंपी ढिल्लों ने अकाली दल नहीं छोड़ा। बल्कि, पार्टी ने उन्हें छोड़ दिया। मान ने कहा, जब किसी पार्टी में अच्छे विचारों और मूल्यवान व्यक्तियों को महत्व नहीं दिया जाता है, तो लोग पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर हो जाते हैं।
ढिल्लों का अकाली दल से अलग होना ऐसे समय में हुआ है जब पार्टी अपने इतिहास के सबसे बुरे विद्रोह का सामना कर रही है। पार्टी के नेताओं का एक वर्ग सुखबीर बादल के खिलाफ विद्रोह कर रहा है, जो लोकसभा चुनावों में शिअद की हार के बाद पार्टी प्रमुख के पद से इस्तीफा देने की मांग कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।