Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीClarke Advocates for Specialist Openers Against India in Upcoming Test Series

खेल : क्रिकेट - भारत के खिलाफ विशेषज्ञ टेस्ट सलामी बल्लेबाज खेलें : क्लार्क

भारत के खिलाफ विशेषज्ञ टेस्ट सलामी बल्लेबाज खेलें : क्लार्क टेस्ट सीरीज -

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 Oct 2024 05:37 PM
share Share

भारत के खिलाफ विशेषज्ञ टेस्ट सलामी बल्लेबाज खेलें : क्लार्क टेस्ट सीरीज

- क्लार्क बोले, स्मिथ से पारी का आगाज कराकर हमने गलती की

- पारी शुरू करने के लिए सैम कोंस्टास, मार्कस हैरिस का विकल्प

सिडनी, एजेंसी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भारत के खिलाफ अगले महीने से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में स्टीव स्मिथ की जगह विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज पर विचार करने की बात कही है। इस अनुभवी बल्लेबाज को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी पसंद है लेकिन डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद वह पारी शुरू कर रहे हैं। हालांकि उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली है।

गलती नहीं दोहराएं : क्लार्क ने ‘स्काई स्पोर्ट्स रेडियो से कहा, हमने टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ से पारी का आगाज कराकर गलती की। हमें वह गलती नहीं दोहरानी चाहिए। हमें एक विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज चुनना चाहिए जो भी इसके लिए सबसे सही हो।

ऑस्ट्रेलिया के पास पारी का आगाज करने के लिए सैम कोंस्टास और मार्कस हैरिस का विकल्प है। लेकिन खबरों के अनुसार चयनकर्ता जोश इंगलिस और नाथन मैकस्वीनी के नाम पर विचार कर सकते हैं। हालांकि शेफील्ड शील्ड में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद इन दोनों ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर बल्लेबाजी नहीं की है।

तीन दावेदार रन नहीं बना रहे : भारत के पास जिस तरह का गेंदबाजी आक्रमण है, उसे देखते हुए क्लार्क इन दोनों के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने कहा, इस भारतीय आक्रमण के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए जोश इंग्लिस एक विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज से बेहतर कैसे हो सकते हैं? उन्होंने शेफील्ड शील्ड में रन बनाए हैं लेकिन वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं। पर आप इस तरह से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का चयन नहीं करते हैं।

उन्होंने कहा, इस समय ऑस्ट्रेलिया के सामने जो समस्या है कि शीर्ष तीन दावेदारी वाले विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज शील्ड क्रिकेट में रन नहीं बना रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें