चीन की आर्थिक वृद्धि दर 2024 में पांच प्रतिशत रही
चीन की आर्थिक वृद्धि दर 2024 में 5 प्रतिशत रही, जो पिछले साल की तुलना में धीमी है। यह वृद्धि मजबूत निर्यात और प्रोत्साहन उपायों से प्रभावित हुई है। अक्टूबर-दिसंबर में तिमाही आधार पर वृद्धि दर 5.4...
हांगकांग। चीन की आर्थिक वृद्धि दर 2024 में पांच प्रतिशत रही। यह पिछले साल की तुलना में धीमी है, लेकिन चीन के लगभग पांच प्रतिशत वृद्धि के लक्ष्य के अनुरूप है। आर्थिक वृद्धि को मजबूत निर्यात और हाल के प्रोत्साहन उपायों से मदद मिली है। सरकार ने शुक्रवार को कहा कि तिमाही आधार पर आर्थिक वृद्धि दर अक्टूबर-दिसंबर में 5.4 प्रतिशत रही। चीन की आर्थिक वृद्धि दर 2023 में 5.2 प्रतिशत रही थी। निर्यात में तेजी का कारण नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीनी वस्तुओं पर शुल्क बढ़ोतरी की आशंका है। इससे निर्यात में तेजी आई है। आर्थिक वृद्धि में विनिर्माण मजबूत इंजन रहा। औद्योगिक उत्पादन एक साल पहले की तुलना में 5.8 प्रतिशत बढ़ा। उपभोक्ता वस्तुओं की कुल खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 3.5 प्रतिशत बढ़ी। सालाना आधार पर निर्यात में 7.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि आयात में 2.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।