बाराखंभा रोड और तिलक मार्ग से लापता बच्चे बरामद
नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता नई दिल्ली जिला पुलिस ने बाराखंभा रोड और तिलक मार्ग...
नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता
नई दिल्ली जिला पुलिस ने बाराखंभा रोड और तिलक मार्ग इलाके में स्थित दो अलग-अलग बाल अवलोकन गृह से लापता दो बच्चों को बरामद कर लिया है। एक बच्चा महाराष्ट्र से जबकि दूसरा नजफगढ़ से बरामद किया गया है। पुलिस ने दोनों बच्चों को बाल अवलोकन गृह संचालित करने वाली गैर सरकारी संस्था को सौंप दिया है।
डीसीपी डॉ. ईश सिंघल ने बताया कि बाराखंभा रोड थाना पुलिस ने 14 वर्ष के बच्चे को बरामद किया। कनॉट सर्कस स्थित बाल सहयोग आश्रय गृह के अधिकारियों ने बताया था कि 31 जनवरी 2020 को आश्रय गृह से वह लापता हो गया था। तकनीकी विश्लेषण और तलाशी के बाद पता चला कि बच्चा महाराष्ट्र के चंदरपुर स्थित बाल अवलोकन गृह में रह रहा था। पुलिस महाराष्ट्र से उसे लेकर दिल्ली आई और बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर बाल अवलोकन गृह के अधिकारियों के हवाले कर दिया।
वहीं, दूसरे मामले में बच्चों के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठन सलाम बालक ट्रस्ट ने वर्ष 2016 में इंडिया गेट इलाके से सात वर्षीय बच्चे के लापता होने की शिकायत दी थी। तिलक मार्ग थाना पुलिस को जांच के क्रम में पता चला कि बच्चा नजफगढ़ के श्याम विहार में रह रहा है। पुलिस ने बच्चे को बरामद कर संस्था को सौंप दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।