Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsChief Minister should take action if the ration is not distributed in schools Bidhuri

स्कूलों में राशन नहीं बंटने पर कार्रवाई करें मुख्यमंत्री : बिधूड़ी

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 5 Feb 2021 06:10 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा है कि गरीबों के लिए भेजा गया हजारों क्विंटल गेहूं व चावल दिल्ली के स्कूलों में सड़ रहा है। इसमें घुन लग गया है और यह अनाज चूहे खा रहे हैं। इसी प्रकार हजारों की संख्या में राशन के किट भी बर्बाद हो रहे हैं। इनमें रखे गए रिफाइंड तेल, मसाले, छोले, चीनी, हल्दी आदि के उपयोग की समय सीमा तक समाप्त हो गई। उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस मामले में जिम्मेदारी तय कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

मुख्यमंत्री केजरीवाल को लिखे एक पत्र में बिधूड़ी ने कहा है कि उनके अपने बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के बदरपुर, मीठापुर, मोलड़बंद व ताजपुर पहाड़ी स्थित सरकारी स्कूलों में करीब 1200 क्विंटल गेहूं, 300 क्विंटल चावल और करीब 3000 राशन किट पड़ा हुआ है। इसी प्रकार बगल के तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्रों के भी सरकारी स्कूलों में भी करीब 1600 क्विंटल गेंहू व चावल व 1500 राशन किट पड़ा हुआ है। इसके अलावा दिल्ली के प्रत्येक क्षेत्र में इसी प्रकार हजारों क्विंटल अनाज व राशन किट में रखा गया समान सड़ रहा।

नेता प्रतिपक्ष बिधूड़ी ने कहा कि सरकार ने करोड़ों रुपये का यह राशन दिल्ली के गरीबों के लिए भेजा, लेकिन अफसोस की बात यह है कि यह अनाज गरीबों को देने के बदले सड़ रहा है। दूसरी ओर आज भी दिल्ली में लाखों गरीब लोग ऐसे हैं जिनके राशन कार्ड आज तक नहीं बने हैं और इसी वजह से उनको सरकारी राशन तक नहीं मिल पा रहा है। बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे दिल्ली सरकार के खाद्य संभरण विभाग के मंत्री व विभागीय अधिकारियों को भेजकर स्कूलों का निरीक्षण कराएं व इस मामले में बरती गई लापरवाही की जिम्मेदारी तय कर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें