Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsChief Justice Sanjiv Khanna Shares Justice Yashwant Verma Committee Report with President and Prime Minister

जस्टिस वर्मा संबंधी रिपोर्ट राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेजी

मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने जस्टिस यशवंत वर्मा मामले की समिति की रिपोर्ट राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साझा की। समिति ने न्यायमूर्ति वर्मा के खिलाफ नकदी बरामदगी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 8 May 2025 08:05 PM
share Share
Follow Us on
जस्टिस वर्मा संबंधी रिपोर्ट राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेजी

मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने जस्टिस यशवंत वर्मा मामले की समिति की रिपोर्ट राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर साझा की। समिति ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के खिलाफ नकदी बरामदगी के आरोपों की जांच की है। मुख्य न्यायाधीश ने समिति की रिपोर्ट के साथ न्यायमूर्ति वर्मा का जवाब भी साझा किया है। सुप्रीम कोर्ट ने एक बयान में कहा कि मुख्य न्यायाधीश ने आंतरिक प्रक्रिया के अनुसार राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है, जिसमें तीन सदस्यीय समिति की तीन मई की रिपोर्ट की प्रति तथा न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा से प्राप्त छह मई के पत्र/प्रतिक्रिया की प्रति संलग्न है।

ऐसा माना जा रहा है कि मुख्य न्यायाधीश ने पहले समिति की रिपोर्ट न्यायमूर्ति वर्मा को भेजी थी और प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत का पालन करते हुए उनसे जवाब मांगा था। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शील नागू, हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जी. एस. संधावालिया और कर्नाटक हाईकोर्ट की न्यायमूर्ति अनु शिवरमन की तीन सदस्यीय समिति ने अपनी रिपोर्ट मुख्य न्यायाधीश को सौंपी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें