पीएम मोदी के बयान पर चिंदबरम ने जताई आपत्ति
नई दिल्ली, एजेंसी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली, एजेंसी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी के लिए निशाना साधा। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री का यह बयान कि केंद्र ने तमिलनाडु के विकास के लिए 2014 से पहले की अवधि की तुलना में तीन गुना अधिक धनराशि आवंटित की है। इस पर पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री ने तंज कसते हुए कहा, यह अर्थशास्त्र का प्रथम वर्ष का छात्र बता देगा कि आर्थिक मीट्रिक हमेशा पिछले वर्षों की तुलना में अधिक होगा।
उन्होंने कहा, जीडीपी का आकार पहले की तुलना में अब बड़ा है। केंद्रीय बजट का आकार और सरकार का कुल व्यय हर साल पिछले साल की तुलना में बड़ा होता है। धन आवंटन के मामले पर सत्तारूढ़ डीएमके ने भी नाराजगी जताई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।