छत्तीसगढ़ के सुकमा में आईईडी विस्फोट में पुलिसकर्मी घायल
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट से जिला रिजर्व गार्ड का कांस्टेबल घायल हो गया। सुरक्षा बलों ने एक अन्य आईईडी को निष्क्रिय...
सुकमा, एजेंसी। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में रविवार को विस्फोट होने से जिला रिजर्व गार्ड का कांस्टेबल घायल हो गया। सुरक्षाकर्मियों ने उसी क्षेत्र में एक अन्य आईईडी बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया है। वहीं, घायल जवान की अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, आईईडी विस्फोट पूर्वाह्न करीब 11 बजे चिंतलनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत नव स्थापित रायगुडा पुलिस शिविर के पास हुआ। जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक टीम अभियान के दौरान वहां पहुंची। इसी दौरान डीआरजी कांस्टेबल पोडियम विनोद अनजाने में आईईडी के संपर्क में आ गया। विस्फोट होने वह घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद विनोद को अस्पताल भेजा गया। उसकी हालत अब खतरे से बाहर है।
मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान
जगदलपुर, एजेंसी। सुकमा जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र के भंडारपदर की पहाड़ियों पर मुठभेड़ में मारे गए 10 नक्सलियों की पहचान कर ली गई है। मारे गए नक्सली 40 लाख रुपये के इनामी थे। पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि मुठभेड़ शुक्रवार की सुबह नौ बजे दंतेशपुरम, भंडारपदर, कोराजगुड़ा के मध्य मुनूरकोण्डा, भंडारपदर पहाड़ी में हुई। घटनास्थल एवं आसपास की तलाशी में तीन महिला समेत 10 नक्सलियों के शव बरामद किए गए थे। साथ ही एक एके-47, एक इंसास राइफल, एक एसएलआर राइफल, एक नौ एमएम पस्टिल समेत भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की गई है। मुठभेड़ में नक्सलियों की पीएजीए प्लाटून नंबर चार को बड़ा नुकसान हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।