Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीChess World Championship Indian GM D Gukesh Faces China s Ding Liren Starting Monday

खेल : शतरंज - गुकेश और लिरेन के बीच आज से शुरू होगी खिताब की जंग

भारत के ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश सोमवार से विश्व शतरंज चैंपियनशिप में चीन के डिंग लिरेन को चुनौती देंगे। 14 बाजियों की यह चैंपियनशिप 12 दिसंबर तक चलेगी। गुकेश का लक्ष्य विश्वनाथन आनंद के बाद पहला भारतीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 24 Nov 2024 05:36 PM
share Share

शतरंज : विश्व चैंपियनशिप के मुकाबलों का सोमवार से होगा आगाज, चीन के डिंग को चुनौती देंगे भारत के डी. गुकेश गुकेश और लिरेन के बीच आज से शुरू होगी खिताब की जंग

14 बाजियों की चैंपियनशिप 12 दिसंबर तक चलेगी

7.5 अंक पहले हासिल करने वाला बनेगा विजेता

13 दिसंबर को जरूरत पड़ने पर टाई ब्रेकर का विकल्प

21 करोड़ रुपये लगभग है मुकाबले की इनामी राशि

10.8 करोड़ रुपये के करीब मिलेंगे विजेता को

10 करोड़ रुपये हासिल होंगे उप-विजेता को

अगर मैं अच्छा शतरंज खेलता रहता हूं और सही मूड में रहता हूं तो इससे फर्क नहीं कि उनकी हालिया फॉर्म खराब है या फिर वह अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं।

डी. गुकेश, भारतीय शतरंज खिलाड़ी

वह (गुकेश) युवा है लेकिन उसने कई पहलुओं में अपनी योग्यता दिखाई है। यदि हम दोनों अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें तो यह एक शानदार मैच होगा।

-डिंग लिरेन, चीनी शतरंज खिलाड़ी

सिंगापुर, एजेंसी। करोड़ों भारतीय की उम्मीदों को अपने कंधों पर लेकर भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से यहा शुरू हो रही विश्व शतरंज चैंपियनशिप में चीन के डिंग लिरेन को चुनौती देने उतर रहे हैं। इस मुकाबले में उनका लक्ष्य विश्वनाथन आनंद के बाद यह प्रतिष्ठित खिताब जीतने वाला पहला भारतीय बनने का होगा।

वैसे आंकड़े गुकेश के पक्ष में हैं जिन्होंने पिछले नवंबर से 2794 की सर्वोच्च रेटिंग के साथ 37 रेटिंग अंक प्राप्त किए हैं जबकि लिरेन ने इसी अवधि में 52 अंक गंवाए हैं।

गुकेश का पलड़ा भारी : 32 वर्षीय लिरेन ने 2023 में रूस के इयान नेपोमनियाची के खिलाफ उतार-चढ़ाव भरे मुकाबले में जीत के साथ विश्व चैंपियन का ताज पहना था लेकिन तब से चीन का खिलाड़ी मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से भी ग्रस्त रह चुका है। साथ ही पिछले एक साल में लिरेन ने गुकेश की तुलना में बहुत कम प्रतिस्पर्धा की है।

दूसरी ओर 18 वर्षीय भारतीय गुकेश चैंपियन बनने वाला धैर्य दिखा चुके हैं। गुकेश ने कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतकर शतरंज की दुनिया में तूफान मचा दिया। इनमें आर प्रज्ञाननंदा भी थे जिन्हें कई लोग मौजूदा पीढ़ी में सबसे प्रतिभाशाली मानते हैं। गुकेश ने भारत को शतरंज ओलंपियाड में पहली बार स्वर्ण दिलाने में मदद भी की।

गुकेश के सामने अजेय लिरेन : हालांकि एक चीज जो चीन के खिलाड़ी को राहत दे सकती है वह है दोनों के बीच आपसी मुकाबले। गुकेश ने अब तक लिरेन से कोई क्लासिकल बाजी नहीं जीती है जबकि लिरेन ने भारतीय के खिलाफ तीन बाजियों में दो जीत दर्ज की जबकि एक बाजी ड्रॉ रही। गुकेश के खिलाफ लिरेन ने पिछली जीत इस साल की शुरुआत में नीदरलैंड के विज्क आन जी में टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट के दौरान दर्ज की थी। उन्होंने 2023 में भी इसी प्रतियोगिता में गुकेश को हराया था।

138 साल में पहली बार : इस साल के टूर्नामेंट में 138 वर्षों में पहली बार दो एशियाई खिलाड़ी खिताब के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगे। गुकेश भारत के लिए 2013 से चल रहे खिताबी सूखे को खत्म करना चाहेंगे। तब पांच बार के चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने नॉर्वे के सुपरस्टार मैग्नस कार्लसन को खिताब गंवा दिया था। आनंद इस प्रतियोगिता को जीतने वाले एकमात्र भारतीय हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें