खेल : हम घबराते नहीं, यह सिर्फ खेल है : विश्वनाथन
चेन्नई सुपर किंग्स के CEO काशी विश्वनाथन ने कहा कि टीम के खराब प्रदर्शन के बावजूद चिंता की कोई बात नहीं है। टीम ने वर्तमान आईपीएल सत्र में लगातार पांच मैच गंवाए हैं और अंक तालिका में सबसे नीचे है।...

नई दिल्ली, एजेंसी। चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने बुधवार को कहा कि एक फ्रेंचाइजी के तौर पर सुपर किंग्स कभी नहीं घबराती। मौजूदा आईपीएल सत्र में पांच बार की चैंपियन के साधारण प्रदर्शन के बावजूद चिंता की कोई बात नहीं है। सुपर किंग्स ने मौजूदा सत्र में लगातार पांच मैच गंवाए हैं। टीम छह हार के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे है। उन्होंने कहा, हम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। हम सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं। हम अगले कुछ मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। हम अपनी फ्रेंचाइजी के प्रदर्शन को लेकर कभी घबराते नहीं, यह सिर्फ एक खेल है। रुतुराज गायकवाड़ की अनुपस्थिति में महेंद्र सिंह धौनी टीम की कमान संभाल रहे हैं। हालांकि जैसा कि मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि उनके पास कोई जादू की छड़ी नहीं है और वे रातों-रात टीम की किस्मत नहीं बदल सकते।
मुंबई से हार के बाद सुपर किंग्स को प्लेऑफ की उम्मीद जीवंत रखने के लिए अपने बाकी बचे सभी मुकाबले जीतने होंगे। क्या टूर्नामेंट के बीच में गायकवाड़ से कमान संभालने के बाद धौनी टीम को वापसी दिला सकते हैं। विश्वनाथन ने कहा, देखिए, यह किसी एक का सवाल नहीं है। यह सवाल है कि टीम को अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए, ना कि सिर्फ एक व्यक्ति को। हम टीम प्रबंधन से बात नहीं करते। धौनी वही करेंगे जो टीम के लिए सही होगा। प्रशासक के तौर पर हम टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं। हम अपनी टीम की बिल्कुल भी आलोचना नहीं करते।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।