Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीChennai School Chemical Leak Students Hospitalized Due to Mysterious Gas Exposure

संदिग्ध रासायनिक रिसाव से स्कूली छात्र बीमार

चेन्नई के तिरुवोटियूर स्थित एक स्कूल में संदिग्ध रासायनिक रिसाव से कई छात्र बीमार हो गए। तीन छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। एनडीआरएफ ने घटना की जांच की, लेकिन गैस के स्रोत का पता नहीं चला।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 25 Oct 2024 10:48 PM
share Share

चेन्नई, एजेंसी। शहर के तिरुवोटियूर स्थित मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल के परिसर में संदिग्ध रासायनिक रिसाव के कारण कुछ छात्र बीमार हो गए और तीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। घटना के कारण का पता लगाने के लिए तैनात एनडीआरएफ की टीम ने कहा कि घटना की सटीक वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि स्कूल की लैब से कोई गैस नहीं निकली थी। कुछ छात्रों ने सांस लेने में कठिनाई और आंखों में जलन आदि की शिकायत की। कई अन्य छात्रों ने उल्टी आने की शिकायत की। इसके बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। बाद में एक छात्रा ने बताया कि सांस लेने में दिक्कत होने पर हममें से कुछ को ताजी हवा लेने के लिए कक्षा से बाहर भागना पड़ा। यहां तक ​​कि हमारे शिक्षकों को भी सांस लेने में कठिनाई हो रही थी। कुछ छात्र बेहोश भी हो गए थे, जिन्हें हमारे शिक्षक होश में लाए।

कई छात्रों को घुटन महसूस होने के बाद स्कूल प्रबंधन को एंबुलेंस बुलानी पड़ी और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। स्कूल पहुंचे अभिभावकों ने भी अपने बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कई बच्चों का बाह्य रोगी के तौर पर उपचार किया गया। पुलिस ने बताया कि यहां स्टेनली सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती तीन छात्रों की हालत स्थिर बताई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें