Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsChartered Accountant Arrested for Bribery in Kochi - RBI Listed Auditor Involved

चार्टर्ड एकाउंटेंट रिश्वते लेते गिरफ्तार

कोच्चि में एक चार्टर्ड एकाउंटेंट ए. सुधाकरण को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। उसने एक व्यवसायी से 6 लाख रुपये की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने पहले 10 हजार रुपये दिए और फिर 50...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 20 April 2025 05:03 PM
share Share
Follow Us on
चार्टर्ड एकाउंटेंट रिश्वते लेते गिरफ्तार

कोच्चि, एजेंसी एक राष्ट्रीयकृत बैंक से जुड़े चार्टर्ड एकाउंटेंट को सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (वीएसीबी) की टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। आरोपी भारतीय रिजर्व बैंक का सूचीबद्ध समवर्ती लेखा परीक्षक भी है।

वीएसीबी अधिकारियों के अनुसार आरोपी ए.सुधाकरण केनरा बैंक में समवर्ती लेखा परीक्षक है। उसने कोच्चि के एक व्यवसायी से ऑडिट रिपोर्ट देने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका केनरा बैंक में ऋण खाता है। सुधाकरण ने उसे कुछ दस्तावेजों में कमी बताते हुए ऑडिट रिपोर्ट सही देने के नाम पर 6 लाख रुपये कीर मांग की।

अधिकारियों ने बताया कि शिकायतकर्ता ने उसे 10 हजार रुपये गुगल पे के जरिए दे भी दिए थे। सुधाकरण द्वारा शेष धनराशि का भुगतान किए जाने की मांग पर शिकायतकर्ता उसे 50 हजार रुपये देने पहुंचा तभी टीम ने सुधाकरण को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

वीएसीबी पुलिस अधीक्षक शशिधरन एस ने बताया कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि आरोपी द्वारा रिश्वत लेने का यह पहला मामला नहीं है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। सुधाकरण भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से सूचीबद्ध समवर्ती लेखा परीक्षक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें