खेल : दिल्ली पहली पारी में चंडीगढ़ से पिछड़ी
चंडीगढ़ की टीम ने रणजी ट्रॉफी के दूसरे दिन दिल्ली के खिलाफ पहली पारी में 324 रन बनाए और 48 रन की बढ़त हासिल की। मयंक सिद्धू और गुरिंदर सिंह की साझेदारी ने टीम को मजबूत किया। दिल्ली के गेंदबाजों ने आठ...
चंडीगढ़, एजेंसी। बल्लेबाजों के बाद दिल्ली के गेंदबाज भी बेदम साबित हुए। इससे कम अनुभवी चंडीगढ़ की टीम गुरुवार को रणजी ट्रॉफी के दूसरे दिन पहली पारी में 48 रन की अहम बढ़त हासिल करने में सफल रही। दिल्ली के 276 रन के जवाब में चंडीगढ़ ने पुछल्ले बल्लेबाजों के दम पर पहली पारी में 324 रन बनाए। मयंक सिद्धू (44) और गुरिंदर सिंह (32) ने सातवें विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी कर टीम को तीन सौ के पार पहुंचाया। दिल्ली के स्पिनरों ने आठ विकेट झटके। टूर्नामेंट में दूसरी बार कामचलाऊ ऑफ ब्रेक गेंदबाज आयुष बदोनी ने चार विकेट जबकि बाएं हाथ के स्पिनर सुमित माथुर ने तीन विकेट झटके। मिले। ऋतिक शौकीन को एक सफलता मिली। मैच नहीं जीतने पर दिल्ली की नॉकआउट की उम्मीदों को झटका लगेगा। दिल्ली ने दूसरी पारी में स्टंप तक बिना विकेट गंवाएं 32 रन बना लिए थे। वह अब भी चंडीगढ़ से 16 रन से पीछे है। सनत सांगवान 19 और अनुज रावत 13 रन बनाकर क्रीज पर थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।