Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsChampions Trophy Matches in Dubai India to Play Group Stage Knockouts in UAE

खेल : चैंपियंस ट्रॉफी : भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा

भारत चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप चरण के मैच दुबई में खेलेगा। अगर टीम नॉकआउट में पहुंचती है, तो सेमीफाइनल और फाइनल भी यूएई में होंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि की है। आईसीसी ने भारत के मैचों...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 22 Dec 2024 09:07 PM
share Share
Follow Us on

कराची, एजेंसी। भारत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने ग्रुप चरण के मैच दुबई में खेलेगा। रोहित शर्मा टीम अगर नॉकआउट में पहुंची तो सेमीफाइनल और फाइनल भी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के विश्वसनीय सूत्र ने रविवार को यह पुष्टि की। पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी और उनके यूएई समकक्ष शेख नाहयान अल मुबारक के बीच शनिवार को हुई बैठक के बाद दुबई को तटस्थ स्थल के रूप में चुना गया। शेख नाहयान मौजूदा समय में सिंध के घोटकी क्षेत्र में छुट्टियां मना रहे हैं। नकवी पाक के गृह मंत्री भी हैं। उन्होंने शेख नाहयान के साथ मुलाकात कर पाक की मेजबानी में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के प्रशासनिक मामलों को अंतिम रूप दिया। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर गुरुवार को गतिरोध खत्म हुआ था। आईसीसी ने घोषणा की कि भारत 50 ओवर के टूर्नामेंट के अपने मैच मेजबान देश पाकिस्तान के बजाय तटस्थ स्थान पर खेलेगा। पाकिस्तान के लिए भी 2027 तक यही व्यवस्था लागू होगी और वह भारत में होने वाले टूर्नामेंट तटस्थ स्थलों पर खेलेगा। उम्मीद है कि आईसीसी अब आयोजन के अंतिम कार्यक्रम की घोषणा करेगा, जिसमें पाकिस्तान में नौ से 10 मैचों का आयोजन हो सकता है। सूत्र ने कहा, अगर भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाता है तो खिताबी मुकाबला लाहौर में होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें