Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsChampions Trophy India Faces Bangladesh in Opener Rohit Sharma s Team Favorites

खेल : क्रिकेट - टीम इंडिया के सामने ‘चयन का चक्कर

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। भारत ने अब तक 41 वनडे में 32 मैच जीते हैं, जबकि बांग्लादेश ने केवल 8। विराट कोहली 910 रन बनाकर एक हजार रन के करीब हैं। टीम को जसप्रीत...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 19 Feb 2025 05:14 PM
share Share
Follow Us on
खेल : क्रिकेट - टीम इंडिया के सामने ‘चयन का चक्कर

चैंपियंस ट्रॉफी : प्रबल दावेदार भारत अपने आगाज मैच में आज बांग्लादेश के भिड़ेगा, आंकड़ों में रोहित शर्मा की टीम का पलड़ा भारी टीम इंडिया के सामने ‘चयन का चक्कर

41 वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले अब तक दोनों देशों में खेले गए

32 में भारत और आठ में बांग्लादेश को जीत मिली, एक बेनतीजा

01 बार चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमें भिड़ीं, भारतीय टीम जीती

02 मैच भारत ने दुबई में अब तक खेले, दोनों में जीत मिली

प्रसारण : दोपहर 2.30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स पर

विराट की नजर एक हजारी बनने पर

विराट कोहली भारत की ओर से बांग्लादेश के खिलाफ सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह अब तक 16 मैच में पांच शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 910 रन बना चुके हैं। एक हजार रन पूरे करने से सिर्फ 90 रन दूर हैं।

शाकिब बांग्लादेश के नंबर वन

बांग्लादेश की ओर से भारत के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने अब तक 22 मैच में नौ अर्धशतकों की मदद से 751 रन बनाए हैं।

विकेट लेने में अव्वल

शाकिब हालांकि विकेट लेने में आगे हैं। वह भारत के खिलाफ 22 मैच में 29 विकेट ले चुके जबकि अजीत अगरकर ने भारत के लिए सर्वाधिक आठ मैच में 16 विकेट चटकाए हैं।

दुबई, एजेंसी। भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी में गुरुवार को अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से करेगी। टीम इंडिया टूर्नामेंट से पहले प्रबल दावेदारों में शामिल है और दुबई में विपक्षी टीम के खिलाफ अपने सौ फीसदी रिकॉर्ड के साथ उसका पलड़ा भारी भी है। लेकिन उसे ‘चयन के सिरदर्द का सामना करने का साथ ही कुछ सवालों के जवाब भी तलाशने होंगे।

बुमराह की कमी खलेगी : रोहित शर्मा की टीम को बेशक जसप्रीत बुमराह की कमी खलेगी। ऐसे में क्या गेंदबाजी इकाई चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति से उबरकर अच्छा प्रदर्शन कर पाएगी? क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा अपने शानदार दिनों को वापस ला पाएंगे? क्या शुभमान गिल जैसे युवा खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन करके कई देशों की मौजूदगी वाली प्रतियोगिता के दबाव को झेल पाएंगे?

वैसे यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि कोहली, रोहित और यहां तक ​​कि मुख्य कोच गौतम गंभीर के पास अधिक समय नहीं है क्योंकि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली असफलताओं से मिले झटके का असर कम नहीं हुआ है।

फॉर्म में वापसी : हालांकि कुछ अच्छे संकेत हैं। कप्तान रोहित ने कुछ दिन पहले इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक और कोहली ने अर्धशतक बनाया जबकि गंभीर के मार्गदर्शन में भारत ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज में क्रमश: 4-1 और 3-0 की शानदार जीत दर्ज की।

गिल ने शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैच की सीरीज में एक शतक और दो अर्द्धशतक जड़कर सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने।

टूर्नामेंट में भारत के सामने हालांकि घरेलू सीरीज से काफी अलग चुनौती है। ग्रुप ए में भारत के प्रतिद्वंद्वी बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड हाल ही में उसका सामना करने वाले इंग्लैंड की तुलना में कहीं अधिक प्रेरित नजर आ रहे हैं। एक हार भी लीग चरण के पूरे समीकरण को बदल सकती है।

बल्लेबाजी क्रम की चुनौती

भारत ने कुछ समय में 50 ओवर के क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन बांग्लादेश का सामना करने से पहले उन्हें चयन से जुड़ी कुछ पहेलियों को सुलझाना होगा। इसकी शुरुआत लोकेश राहुल के बल्लेबाजी क्रम से होती है। क्या वह अपने पसंदीदा पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे या फिर अक्षर पटेल उनसे ऊपर आएंगे और वह छठे नंबर पर उतरेंगे।

इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो मैच में छठे नंबर पर बल्लेबाजी की थी लेकिन अंतिम एकदिवसीय में वह पांचवें नंबर पर उतरे। पूरी संभावना है कि टीम प्रबंधन लचीलापन अपनाएगा और मैच की स्थिति के अनुसार ही कोई फैसला करेगा।

कौन होगा शमी का साथी

गेंदबाजी में सही संतुलन हासिल करना भी बड़ी चुनौती है, विशेषकर चोट की वजह से बुमराह की अनुपस्थिति के कारण। मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नई गेंद के साझेदार के रूप में साथ निभाने के लिए अर्शदीप सिंह और हर्षित रााणा में से एक को चुना जाएगा। शमी को भी अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा।

राणा ने अब तक प्रभावशाली प्रदर्शन किया है और वह सपाट पिचों पर भी अपनी गति और उछाल के साथ बल्लेबाजों को परेशान करने की क्षमता रखते हैं। लेकिन अर्शदीप बाएं हाथ के कोण और अपनी गेंदबाजी में मौजूद विविधता के कारण नई गेंद की जिम्मेदारी साझा करने की दौड़ में सबसे आगे हैं।

‘फिरकी वाले को चुनने की फांस

इसके अलावा भारत के तीन स्पिनरों को खिलाने की संभावना है जबकि हार्दिक पांड्या तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर होंगे। लेकिन यहां भी भारत को इस पर विचार करना होगा कि रवींद्र जडेजा और अक्षर के बाद एकादश में तीसरा स्पिनर कौन होगा।

भारत को बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के बीच से किसी एक को चुनने का मुश्किल फैसला करना होगा। हालिया फॉर्म को पैमाना माना जाए तो ‘रहस्यमयी स्पिनर चक्रवर्ती को मौका मिलना चाहिए लेकिन कुलदीप ने मंगलवार को यहां नेट पर कुछ प्रतिष्ठित बल्लेबाजों को चकमा देकर अपनी क्षमता दिखाई।

बेशक बांग्लादेश उथल-पुथल से गुजर रहा है और शाकिब अल हसन जैसे स्टार खिलाड़ियों की अनुपस्थिति से कमजोर हो गया है। फिर भी भारत कोई ढिलाई नहीं बरतना चाहेगा क्योंकि बांग्लादेश अतीत में वैश्विक प्रतियोगिताओं में उसे परेशान कर चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें