खेल : एमबापे नहीं दिखा पा रहे कमाल, मैड्रिड की घर में लगातार दूसरी
चैंपियंस लीग में मिलान ने रियाल मैड्रिड को 3-1 से हराया। काइलियन एम्बापे ने छह मैचों में सिर्फ एक गोल किया है, जिससे कोच कार्लो एंसेलोटी की चिंता बढ़ गई है। पहले 12वें मिनट में मलिक थियाव ने गोल किया,...
चैंपियंस लीग : मिलान के हाथों मौजूदा चैंपियन रियाल को 3-1 से करारी हार मिली, काइलियन छह मैच में सिर्फ एक गोल कर पाए हैं टीम के लिए अब तक मिलान, एजेंसी। काइलियन एम्बापे की मौजूदगी में रियाल मैड्रिड को घर में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। ला लिगा में बार्सिलोना के हाथों शिकस्त के बाद रियाल मैड्रिड को चैंपियंस लीग फुटबॉल में घरेलू दर्शकों के सामने 1-3 से हार झेलनी पड़ी। मौजूदा और 15 बार के चैंपियन रियाल मैड्रिड की यह लीग में चार मैचों में दूसरी हार है। टीम छह अंकों के साथ 17वें स्थान पर है।
विश्व कप विजेता फ्रांस के स्टार फॉरवर्ड एमबापे अब तक रियाल मैड्रिड के लिए कोई कमाल नहीं दिखा पाए हैं। वह छह मैच में सिर्फ एक गोल दाग पाए हैं। इसने कोच कार्लो एंसेलोटी की चिंता बढ़ा दी है। मलिक थियाव ने 12वें मिनट में मिलान को बढ़त दिला दी थी। विनीसियस जूनियर ने 23वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल कर रियाल मैड्रिड को बराबरी दिलाई। इसके बाद अल्वारो मोराटा (39वें मिनट) और तिजानी रिजेंडर्स (73वें मिनट) ने मिलान के लिए गोल कर उसकी जीत पक्की कर दी।
हालैंड को पेनाल्टी चूकना सिटी के लिए महंगा पड़ा
इर्लिंग हालैंड का पेनाल्टी चूकना मैनचेस्टर सिटी के लिए महंगा पड़ गया। नतीजा चौथे मिनट में बढ़त बनाने के बावजूद मैनचेस्टर सिटी को स्पोर्टिंग लिस्बन के हाथों 1-4 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। फिल फोडेन ने चौथे मिनट में गोल करके सिटी को शानदार शुरुआत दी। इसके बाद स्वीडन के स्ट्राइकर विक्टर ग्योकेरेस (38वें, 49वें, 80वें मिनट) की हैट्रिक की मदद से स्पोर्टिंग ने जोरदार वापसी की। टीम के लिए एक अन्य गोल मैक्सिमिलियानो अराउजो (46वें मिनट) ने किया। सिटी को वापसी का मौका मिला लेकिन हालैंड का पेनाल्टी पर लिया गया शॉट क्रॉसबार से टकरा गया। इस जीत से स्पोर्टिंग दस अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गया। लिवरपूल 12 अंकों के साथ शीर्ष पर है। उसने लुइस डियाज़ की हैट्रिक और कोडी गाकपो गोल की मदद से एनफील्ड में खेले गए मैच में जर्मन चैंपियन बायर लेवरकुसेन को 4-0 से हराकर जीत का चौका लगाया।
--------------------
बाक्स
अल नासर की जीत में चमके रोनाल्डो
नंबर गेम
-10 गोल इस सत्र में 14 मुकाबलों में अल नासर के लिए कर चुके हैं रोनाल्डो। तीन में मदद भी की है
-908 गोल करियर में अब तक दाग चुके हैं रोनाल्डो
-----------------
रियाद, एजेंसी। क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पैरों का जादू एक बार फिर चला। उन्होंने 31वें मिनट में खूबसूरत गोल किया। उनके अलावा एंडरसन तालिस्का (5वें,90 4वें मिनट) ने दो गोल दागे। इससे अल नासर ने एएफसी चैंपियंस लीग फुटबॉल के एलीट वर्ग में संयुक्त अरब अमीरात के क्लब और गत चैंपियन अल ऐन को 5-1 से पराजित किया। चार मैच में चौथी जीत से उनकी टीम 12 टीमों की तालिका में 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई। अल नासर अब स्थानीय प्रतिद्वंद्वियों अल हिलाल और अल अहली से दो अंक पीछे हैं। इन दोनों ने अभी तक अपने चारों मैच जीते हैं।
एंडरसन ने खेल शुरू होने के पांच मिनट बाद ही अल नासर की तरफ से पहला गोल किया। इसके बाद रोनाल्डो ने इस सत्र में टूर्नामेंट का अपना दूसरा गोल किया। फैबियो कार्डोसो (37वें मिनट) के आत्मघाती गोल से सऊदी अरब की टीम ने मध्यांतर तक 3-0 की बढ़त बना दी। वेस्ले (81वें मिनट) ने अल नासर के लिए पांचवां गोल किया। अल ऐन का एकमात्र गोल आत्मघाती रहा जो बेंटो ने 56वें मिनट में किया। जापान के विसेल कोबे ने दक्षिण कोरिया के ग्वांगजू एफसी पर 2-0 से जीत से अपने ग्रुप में पहला स्थान हासिल कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।