खेल : आर्सेनल को हरा पीएसजी दूसरी बार फाइनल में, पहले खिताब के लिए इंटर मिलान से भिड़ेगा
पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) ने चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल के दूसरे चरण में आर्सेनल को 2-1 से हराकर दूसरे बार फाइनल में जगह बनाई। कुल स्कोर 3-1 रहा। अब उसका सामना इंटर मिलान से होगा, जिसने बार्सिलोना को...

चैंपियंस लीग : सेमीफाइनल के दूसरे चरण में 2-1 से जीत दर्ज की, पहले खिताब से एक कदम दूर आर्सेनल को हरा पीएसजी दूसरी बार फाइनल में, पहले खिताब के लिए इंटर मिलान से भिड़ेगा 2020 में पहली बार फाइनल में पहुंचे पीएसजी बार्यन म्यूनिख ने हराया था 06 बार इंटर मिलान की टीम फाइनल में पहुंची, तीन बार चैंपियन बनी 06 बार अब तक पीएसजी और इंटर मिलान आपस में भिड़े हैं 03 बार मिलान ने और एक बार पीएसजी ने जीत दर्ज की, दो मैच ड्रॉ रहे मैंने पहले दिन से कहा था कि हमारा लक्ष्य इतिहास बनाने की स्थिति में आने के लिए पर्याप्त मेहनत करना है।
यही हमारा लक्ष्य है। -लुई एनरिक, पीएसजी के कोच पेरिस, एजेंसी। दिग्गज यूरोपीय फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) दूसरी बार चैंपियंस लीग टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गया है। बुधवार रात उसने आर्सेनल को सेमीफाइनल के दूसरे चरण में 2-1 से हरा दिया। इस तरह उसने 3-1 के कुल स्कोर के साथ जीत हासिल करके शान से फाइनल में जगह बनाई। अब उसका सामना अपने पहले खिताब के लिए इंटर मिलान से होगा। उसने दूसरे सेमीफाइनल में बार्सिलोना को हराकर सातवीं बार फाइनल का टिकट कटाया है। पहली चरण भी जीता : पीएसजी ने एक के बाद एक हमलों का डटकर सामना करते हुए आक्रामक अंदाज में खेल दिखाया। सेमीफाइनल के पहले चरण में 1–0 से जीत हासिल करने वाली पीएसजी की टीम को शुरू में गेंद पर कब्जा करने के लिए संघर्ष करना पड़ा, लेकिन जवाबी हमलों और गोलकीपर जियानलुइगी डोनारुम्मा के शानदार प्रदर्शन से उसने 2006 की फाइनलिस्ट आर्सेनल की टीम को शिकस्त देकर दूसरी बार फाइनल में पहुंचने का उसका सपना तोड़ दिया। पीएसजी पांच साल पहले उपविजेता रहा था। उसने सुपरस्टार किलियन एमबापे के रियाल मैड्रिड से जुड़ने के बाद पहले सत्र में ही यह कारनामा किया। चैंपियन का फैसला 31 मई को : फ्रांस का यह क्लब 31 मई को म्यूनिख में होने वाले फाइनल में इंटर मिलान से भिड़कर अपने पहले चैंपियंस लीग खिताब के लिए फिर से प्रयास करेगा। तीन बार के यूरोपीय चैंपियन इंटर मिलान ने प्रतियोगिता के इतिहास के सबसे रोमांचक सेमीफाइनल में से एक में बार्सिलोना को 7-6 के कुल स्कोर से पराजित किया था। आर्सेनल के खिलाफ पीएसजी की तरफ से फैबियन रुइज ने 27वें मिनट में पहला गोल किया। अचरफ हकीमी ने 72वें मिनट मे स्कोर 2-0 कर दिया। इसके चार मिनट बाद बुकायो साका ने आर्सेनल की तरफ से एकमात्र गोल करके अंतर कम किया। लेकिन उसके टीम बराबरी का गोल नहीं कर सकी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।