Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीCentral Government Launches PM Internship Portal for Youth Employment Opportunities

आज से शुरू होगा पीएम इंटर्नशिप योजना पोर्टल

केंद्र सरकार पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत 3 अक्टूबर से एक केंद्रीकृत पोर्टल शुरू करने जा रही है। इच्छुक इंटर्न 12 अक्टूबर से आवेदन कर सकते हैं। पात्रता में 21-24 वर्ष की आयु और परिवार की आय 8 लाख से कम...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 2 Oct 2024 04:37 PM
share Share

नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। केंद्र सरकार पीएम इंटर्न​शिप योजना के तहत तीन अक्तूबर से केंद्रीकृत पोर्टल शुरू करने जा रही है। इस पोर्टल के जरिये कंपनियां उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित कर सकती हैं। इच्छुक इंटर्न (प्रशिक्षु) 12 अक्टूबर से इस विशेष पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक इंटर्नशिप पोर्टल स्वचालित तरीके से हरेक पद के लिए उपलब्ध रि​क्त स्थानों के एवज में दोगुने आवेदकों का चयन करेगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एक फॉर्म भरना होगा जिसमें उन्हें अपनी रुचि और कौशल की जानकारी देनी होगी। यह पोर्टल आपको बता देगा कि आप किस कंपनी के लिए फिट बैठते हैं और स्वत: ही आपका सीवी तैयार कर दिया जाएगा। इंटर्नशिप के इच्छुक उम्मीदवारों का चयन उनके प्रोफाइल, पसंद और पात्रता के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद योजना में भागीदार कंपनियां इनमें से उम्मीदवारों का चयन करेंगी।

सूत्रों के मुताबिक कंपनी मामलों का मंत्रालय भागीदार कंपनियों को उम्मीदवारों की पात्रता के दिशानिर्देश भी भेज चुका है। जुलाई में पेश बजट में सरकार ने घोषणा की थी कि एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप मुहैया कराई जाएगी। जानकारी के अनुसार शुरुआती चरण में इंटर्नशिप फिलहाल केवल मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी कंपनियां ही मुहैया करवाएंगी। बताया जा रहा है कि इस योजना को लेकर रिलायंस इंडस्ट्रीज, अडानी समूह और महिंद्रा अपनी दिलचस्पी दिखा चुके हैं।

कौन होंगे पात्र

आवेदक माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण हों और उनकी उम्र 21 से 24 वर्ष हो। परिवार में कोई सरकारी नौकरी वाला या आयकर देने वाला नहीं होना चाहिए यानी आपके परिवार की सालाना आय आठ लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आप किसी कोर्स या नौकरी के साथ इंटर्नशिप नहीं कर पाएंगे। ऑनलाइन कोर्स या वोकेशनल ट्रेनिंग ले रहे हैं तो आप इंटर्नशिप कर सकते हैं। दिशानिर्देश में कहा गया है कि 12 महीने की इंटर्नशिप का कम से कम आधा हिस्सा कक्षा-आधारित प्रशिक्षण के बजाय ‘वास्तविक कार्य अनुभव के लिए समर्पित होना चाहिए।

कितना मानदेय मिलेगा

हर इंटर्न को महीने में 5000 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा। इनमें से 4,500 रुपये सरकार द्वारा प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के जरिये और 500 रुपये कंपनियों द्वारा अपने सीएसआर कोष यानी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी फंड द्वारा दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त सरकार एक बार 6000 रुपये भी देगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें