सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को बीमा कारोबार की मंजूरी
मुंबई। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को जनरली समूह के साथ संयुक्त उद्यम के माध्यम से बीमा कारोबार में प्रवेश करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से मंजूरी मिली है। आरबीआई ने 21 नवंबर 2024 को पत्र के जरिए इस...
मुंबई। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को जनरली समूह के साथ संयुक्त उद्यम के जरिये बीमा कारोबार में प्रवेश करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से मंजूरी मिल गई है। कंपनी सूचना के अनुसार, आरबीआई ने 21 नवंबर 2024 के अपने पत्र के जरिये एफजीआईआईसीएल और एफजीआईएलआईसीएल के तहत जनरली समूह के साथ संयुक्त उद्यम के माध्यम से बीमा कारोबार में बैंक के प्रवेश को मंजूरी दे दी है। सीसीआई ने अक्तूबर में फ्यूचर जनरली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और फ्यूचर जनरली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की हिस्सेदारी के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दे दी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।