Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCentral Agriculture Minister Appeals for Support of One Nation One Election Initiative

बार-बार चुनाव प्रगति में बाधा डालते हैं : शिवराज

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ के लोगों से प्रधानमंत्री मोदी के 'एक देश, एक चुनाव' दृष्टिकोण का समर्थन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव देश की तरक्की में बाधा डालते...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 10 Jan 2025 06:57 PM
share Share
Follow Us on

केंद्रीय कृषि मंत्री की अपील, 'एक देश, एक चुनाव पर प्रधानमंत्री का समर्थन करें दुर्ग, एजेंसी। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'एक देश, एक चुनाव' दृष्टिकोण का समर्थन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव देश की तरक्की में बाधा डालते हैं।

शिवराज ने दुर्ग जिले के नागपुरा गांव में छत्तीसगढ़ सरकार के 'मोर आवास मोर अधिकार' कार्यक्रम में दिए संबोधन में यह टिप्पणी की। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को घर आवंटित करने के लिए आयोजित किया गया था। केंद्रीय मंत्री ने छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा। शिवराज ने कहा की कांग्रेस सरकार गरीबों के घर छीनने का काम किया। मोदी जी ने विधानसभा चुनाव के दौरान लोगों को मकान का अधिकार देने का वादा किया था। मोदी की गारंटी पूरा होने की गारंटी है। उसी को पूरा करने के लिए मैं यहां आया हूं। विष्णुदेव साय नीत सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में इस योजना के तहत 18 लाख से अधिक घरों को मंजूरी दी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें