Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीCBSE Releases Exam Dates for 10th and 12th Grades Starting February 15 2025

अपडेट1 ::: सीबीएसई : 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से

- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने डेट शीट जारी की नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 21 Nov 2024 01:29 AM
share Share

- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने डेट शीट जारी की नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता / एजेंसी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी। सीबीएसई ने बुधवार को परीक्षाओं की तिथि की घोषणा करते हुए डेटशीट जारी कर दी। दसवीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 18 मार्च तक चलेंगी। वहीं, 12वीं की परीक्षाएं चार अप्रैल तक चलेंगी।

परीक्षा प्रातः 10.30 बजे से शुरू होगी। दसवीं कक्षा में 15 फरवरी को अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। जबकि, बारहवीं में पहले दिन इंटरप्रेन्योरशिप की परीक्षाएं होंगी। डेटशीट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाकर देखी जा सकती है।

पहली बार बोर्ड ने 86 दिन पहले डेटशीट जारी की है। इससे पूर्व वर्ष 2024 की परीक्षाओं के लिए डेटशीट परीक्षा से 23 दिन पहले जारी की गई थी। सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि दो विषयों के बीच पर्याप्त अंतर दिया गया है। डेटशीट कम से कम 40,000 विषय संयोजनों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि एक छात्र द्वारा चुने गए दो विषय एक ही तारीख पर न पड़ें।

बोर्ड द्वारा बुधवार की देर शाम को सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों व संबद्ध स्कूलों के प्रमुखों के लिए जारी सूचना में कहा गया है कि छात्रों द्वारा चुने गए विषयों के आधार पर 15 फरवरी से डेटशीट तैया की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें