सीबीएसई की 10वीं 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा कल से
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 10 और 12 की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 17 जुलाई से शुरू होंगी। छात्रों के इसके एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किए जा चुके हैं। बारहवीं की सभी...
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 10 और 12 की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 17 जुलाई से शुरू होंगी। छात्रों के इसके एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किए जा चुके हैं। बारहवीं की सभी कंपार्टमेंट परीक्षाएं 17 जुलाई को आयोजित होंगी। वहीं, दसवीं के विद्यार्थियों के लिए सामाजिक विज्ञान की कंपार्टमेंट परीक्षा 17 जुलाई, अंग्रेजी कम्युनिकेशन की 18 और विज्ञान थ्योरी की परीक्षा 20 जुलाई को होगी। । व्यक्तिगत कंपार्टमेंट के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी रोल नंबर के माध्यम से और स्कूल से कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी यूजर आइडी के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। सीबीएसई इन सभी परीक्षाओं का परिणाम अगस्त के तीसरे सप्ताह तक जारी कर देगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।