Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCBI s Zero Tolerance Policy Major Corruption Case Against Deputy SP Unfolds

सीबीआई अधिकारी पर मुकदमा, 55 लाख जब्त

सीबीआई ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अपने डिप्टी एसपी और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। जांच में 55 लाख रुपये नकद, करोड़ों की संपत्ति और निवेश का पता चला है। आरोपी लोक सेवक रिश्वत...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 2 Jan 2025 07:48 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। सीबीआई भ्रष्टाचार और अन्य अनैतिक कदाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति का कड़ाई से पालन कर रही है। सीबीआई ने अपने ही डिप्टी एसपी और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर करीब 55 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। इसके अलावा करोड़ों रुपये की संपत्ति और निवेश का भी पता चला है। सीबीआई के अनुसार, डिप्टी एसपी और अन्य के खिलाफ विभिन्न व्यक्तियों से अनुचित लाभ प्राप्त करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर में कहा है कि आरोपी लोक सेवक विभिन्न खातों और हवाला चैनल के माध्यम से रिश्वत के लेन-देन हेतु बिचौलियों से मदद ले रहे थे।

एफआईआर दर्ज होने के बाद व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया। सीबीआई टीम ने जयपुर, कोलकाता, मुंबई और नई दिल्ली में 20 परिसरों में तलाशी ली। तलाशी में 55 लाख रुपये नकद बरामद हुए जो हवाला चैनल के माध्यम से भेजे गए हैं। इसके अलावा जो संपत्ति के कागजात मिले हैं, उनमें लगभग 1.78 करोड़ रुपये का निवेश दिखाया गया है। अन्य आपत्तिजनक दस्तावेजों/लेखों के अलावा 1.63 करोड़ रुपये के लेन-देन को दर्शाने वाली पुस्तक प्रविष्टियां भी मिली हैं। इस मामले में जांच अभी जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें