Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCBI Registers FIR in Beauty Expert Anita Chaudhary Murder Case in Jodhpur

ब्यूटीशियन हत्याकांड की सीबीआई जांच शुरू

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने ब्यूटीशियन अनीता चौधरी की हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज की है। उनका शव जोधपुर में दफनाया गया था। मामला राजस्थान सरकार के अनुरोध पर सीबीआई को सौंपा गया है। आरोपियों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 4 Feb 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
ब्यूटीशियन हत्याकांड की सीबीआई जांच शुरू

नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने सोमवार को 50 वर्षीय ब्यूटीशियन अनीता चौधरी की हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज की। ब्यूटीशियन का शव राजस्थान के जोधपुर में काटकर एक गड्ढे में दफना दिया गया था। केंद्री्य जांच एजेंसी ने रिपोर्ट में लिखा है कि राजस्थान सरकार के अनुरोध पर मामले को आगे की जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया गया है। पहले यह मामला जोधपुर के सरदारपुरा थाने में दर्ज किया गया था।

एजेंसी ने एफआईआर में गुलामुद्दीन फारूकी, तैयब अंसारी और सुनीता को आरोपी बनाया है। दो फरवरी को जोधपुर पुलिस ने अनीता चौधरी हत्याकांड की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की। मृतक अनीता चौधरी पिछले साल 27 अक्तूबर को जोधपुर से लापता हो गई थी। तीस अक्तूबर को अनीता का शव फारूकी के घर के पास दफना हुआ मिला।

पूछताछ के दौरान फारूकी की पत्नी आबिदा ने खुलासा किया कि उसके पति ने अनीता को नशीला पदार्थ खिलाकर उसकी हत्या कर दी थी। बाद में फारूकी को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया। मृतक के परिवार ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें