Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीCBI Investigates Bitcoin Ponzi Scheme Amid Maharashtra Elections

बिटकॉइन पोंजी घोटाले में ऑडिट कंपनी के कर्मचारी से पूछताछ

महाराष्ट्र चुनावों के दौरान 6,600 करोड़ रुपये के बिटकॉइन पोंजी घोटाले की जांच में सीबीआई ने ऑडिट कंपनी के कर्मचारी गौरव मेहता से पूछताछ की। मेहता का नाम राजनीतिक नेताओं के बीच क्रिप्टोकरेंसी भुनाने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 21 Nov 2024 10:29 PM
share Share

- महाराष्ट्र चुनाव में बिटकॉइन भुनाने के आरोपों पर सीबीआई ने पूछे सवाल रायपुर, एजेंसी।

सीबीआई ने गुरुवार को 6,600 करोड़ रुपये के गेन बिटकॉइन पोंजी घोटाले की जांच के सिलसिले में ऑडिट कंपनी के कर्मचारी गौरव मेहता से पूछताछ की। केंद्रीय एजेंसी ने अक्तूबर में इस कथित घोटाले से संबंधित तीन मामले दर्ज किए थे।

मेहता का नाम महाराष्ट्र के नेताओं की बातचीत से जुड़े कथित टेप में सामने आया है। टेप में करोड़ों रुपये की क्रिप्टोकरेंसी भुनाने की चर्चा की गई थी। इसके बाद सीबीआई ने मेहता को जल्द से जल्द पेश होने के लिए कहा था। गुरुवार दोपहर से शुरू हुई पूछताछ देर रात तक जारी रही। अधिकारियों ने उससे क्रिप्टोकरेंसी में कथित निवेश से संबंधित टेप और दस्तावेजों के बारे में पूछताछ की। पूछा क्या उसने राजनीतिक दलों के नेताओं के वॉयस नोट्स साझा किए थे। यदि हां, तो विवरण दे। बिटकॉइन लेनदेन में उसकी भूमिका के बारे में पूछा गया।

इस आर्थिक धोखाधड़ी ने महाराष्ट्र चुनावों की पूर्व संध्या पर राजनीतिक रंग ले लिया। भाजपा ने गत मंगलवार को बारामती की सांसद सुप्रिया सुले, महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले और मेहता से जुड़े कथित वॉयस नोट्स सार्वजनिक किए। आरोप लगाया कि चुनावों को प्रभावित करने के लिए बिटकॉइन को भुनाने का प्रयास किया जा रहा है। मेहता को बुधवार को ईडी और सीबीआई की कार्रवाई का सामना करना पड़ा। रायपुर में उसके परिसरों पर छापा मारा गया। वहीं, दोनों नेताओं ने टेप को फर्जी बताया है।

सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सौंपा था मामला

सुप्रीम कोर्ट ने दिसंबर 2023 में सीबीआई को गेन बिटकॉइन पोंजी घोटाले से संबंधित 10 मामले सौंपे, जो विभिन्न राज्यों की पुलिस द्वारा वैरिएबल टेक प्रालि., अमित भारद्वाज, अजय भारद्वाज और अन्य के खिलाफ दर्ज किए गए थे। इन पर क्रिप्टोकरेंसी के रूप में 10 प्रतिशत मासिक रिटर्न के झूठे वादे के साथ अपनी मल्टी-लेवल-मार्केटिंग योजना के जरिये लोगों से लगभग 6,600 करोड़ रुपये के बिटकॉइन खरीदने का आरोप है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें