Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCBI Court Charges 49 in 1340 Crore Coal Theft Case in Asansol

पश्चिम बंगाल: कोयला चोरी मामले में 49 लोगों के खिलाफ आरोप तय

आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत ने तय किए आरोप नई दिल्ली, एजेंसी। आसनसोल की

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 10 Dec 2024 09:54 PM
share Share
Follow Us on

आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत ने तय किए आरोप नई दिल्ली, एजेंसी। आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत ने अनूप माजी द्वारा ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की खदानों से 1340 करोड़ रुपये मूल्य के कोयला चोरी मामले में 49 लोगों के खिलाफ आरोप तय किए हैं। इन प्रभावशाली व्यक्तियों में विकास मिश्रा भी शामिल हैं, जिनके भाई और तत्कालीन टीएमसी नेता विनय मिश्रा फरार हैं।

सीबीआई द्वारा विशेष अदालत में दायर आरोप पत्र मंगलवार को सार्वजनिक हुआ। आसनसोल (प.बंगाल) की एक विशेष अदालत में दायर अपने आरोपपत्र में, सीबीआई ने आरोप लगाया कि माजी और उसके गिरोह ने 2015 से 2020 के बीच सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ईसीएल, संबंधित रेलवे साइडिंग और आसपास के क्षेत्रों से कम से कम 31 लाख मीट्रिक टन कोयला चुराया।

आरोपपत्र का संज्ञान लेते हुए, विशेष अदालत ने मंगलवार को माजी, विकास मिश्रा और 47 अन्य आरोपियों के खिलाफ आपराधिक साजिश, चोरी, धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत आरोप तय किए।

जांच एजेंसी ने आरोप लगाया है कि 2015-2020 के दौरान माजी ने अन्य सह-आरोपियों के साथ मिलकर आपराधिक साजिश रची और ईसीएल के लीजहोल्ड क्षेत्रों, संबंधित रेलवे साइडिंग और आसपास के इलाकों से बेईमानी और धोखाधड़ी से कोयले की खुदाई और चोरी की। एजेंसी ने मामले में अब तक तीन आरोप पत्र दायर किए हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि कोयले की अनुमानित कीमत 1340 करोड़ रुपये है। इसे कथित तौर पर ईसीएल के 11 सह-आरोपी लोक सेवकों (एक निदेशक-तकनीकी, सात महाप्रबंधक, एक प्रबंधक, दो सुरक्षा निरीक्षक) और एक सीआईएसएफ निरीक्षक के संरक्षण में चुराया गया था।

सीबीआई ने आरोप लगाया कि विकास मिश्रा सहित प्रभावशाली व्यक्ति, जिनके भाई पूर्व टीएमसी नेता विनय मिश्रा फरार हैं। दस कंपनियां चोरी का कोयला खरीद रही थीं, वे साजिश में शामिल थीं। इसके अलावा, सीबीआई ने साजिश के कथित मास्टरमाइंड माजी, उसके सहयोगियों और उसके गिरोह के अवैध खननकर्ताओं के खिलाफ भी आरोप पत्र दायर किया है। उन पर ईसीएल और सरकारी खजाने को भारी नुकसान पहुंचाने और खुद को भी गलत तरीके से लाभ पहुंचाने का आरोप है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें