Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCBI Busts Exam Racket 26 Railway Officials Arrested in Paper Leak Scandal

विभागीय परीक्षा रैकेट का भंडाफोड़, 26 रेलवे अधिकारी गिरफ्तार

सीबीआई ने पूर्व मध्य रेलवे में विभागीय परीक्षा रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 26 रेलवे अधिकारियों को गिरफ्तार किया। 17 अभ्यर्थियों के पास से हस्तलिखित प्रश्न पत्रों की फोटोकॉपी मिली। सीबीआई ने 1.17 करोड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 4 March 2025 07:47 PM
share Share
Follow Us on
विभागीय परीक्षा रैकेट का भंडाफोड़, 26 रेलवे अधिकारी गिरफ्तार

नई दिल्ली, एजेंसी। सीबीआई ने सोमवार रात को पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) में विभागीय परीक्षा रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 26 रेलवे अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 17 अभ्यर्थियों के पास से हस्तलिखित प्रश्न पत्रों की फोटोकॉपी मिली है। छापेमारी के दौरान सीबीआई ने 1.17 करोड़ रुपये जब्त की। यह रकम कथित तौर पर प्रश्नपत्र लीक करने के लिए अभ्यर्थियों से एकत्र की गई थी। सीबीआई के मुताबिक, रेलवे अधिकारियों को मुगलसराय में मुख्य लोको पायलट के पद पर पदोन्नति के लिए विभागीय परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह परीक्षा मंगलवार को आयोजित की जानी थी।

एजेंसी ने सीनियर डिविजनल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (ऑपरेशन्स) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसी अधिकारी को उक्त परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई थी। सीबीआई प्रवक्ता ने कहा, ‘ अधिकारी ने स्वयं अंग्रेजी में प्रश्न लिखे थे और कथित तौर पर उन्होंने हिंदी में अनुवाद के लिए एक लोको पायलट को दिया और आगे एक अन्य अधिकारी को भेज दिया। उक्त अधिकारी ने कथित तौर पर कुछ अन्य रेलवे कर्मचारियों के माध्यम से इसे उम्मीदवारों को उपलब्ध कराया। इस मामले में सीबीआई ने आठ स्थानों पर छापेमारी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें