Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCBI Arrests Five Railway Officials in Corruption Case Including IRPS Officers

सीबीआई ने भ्रष्टाचार में रेलवे के पांच अधिकारियों को गिरफ्तार किया

सीबीआई ने वडोदरा डिवीजन में तैनात भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा (आईआरपीएस) के दो अधिकारियों सहित पांच रेलवे अधिकारियों को भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया है। उन पर विभागीय परीक्षा में लाभ पहुंचाने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 19 Feb 2025 09:05 PM
share Share
Follow Us on
सीबीआई ने भ्रष्टाचार में रेलवे के पांच अधिकारियों को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली, एजेंसी। सीबीआई ने भ्रष्टाचार मामले में वडोदरा डिवीजन में तैनात भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा (आईआरपीएस) के दो अधिकारियों सहित पांच रेलवे अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। इन पर विभागीय परीक्षा में अभ्यर्थियों को लाभ पहुंचाने के लिए रिश्वत लेने के आरोप हैं।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया, एजेंसी ने गुजरात के वडोदरा सहित 11 स्थानों पर छापेमारी के दौरान 650 ग्राम सोना और पांच लाख रुपये नकदी जब्त की। अधिकारियों के मुताबिक, सीबीआई ने वडोदरा में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी के रूप में तैनात 2008 बैच के आईआरपीएस अधिकारी सुनील बिश्नोई, मंडल कार्मिक अधिकारी के रूप में तैनात 2018 बैच के आईआरपीएस अधिकारी अंकुश वासन, मुंबई के चर्चगेट में तैनात उप मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक संजय कुमार तिवारी और अहमदाबाद के मंडल रेलवे अस्पताल में तैनात उप स्टेशन अधीक्षक नीरज सिन्हा व नर्सिंग अधीक्षक दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि जांच एजेंसी ने मामले के सिलसिले में मुकेश मीणा नाम के एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें