सीबीआई ने डीयूएसआईबी के अधिकारी को घूस लेते पकड़ा
सीबीआई ने परिसर से 3.79 करोड़ रुपये बरामद किए नयी दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय अन्वेषण
सीबीआई ने परिसर से 3.79 करोड़ रुपये बरामद किए नयी दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) के विधि अधिकारी विजय मग्गो और एक बिचौलिए को यहां रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उन पर एक व्यवसायी की दो दुकानों की सील खोलने के लिए पांच लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सीबीआई ने आरोपी के कई परिसर की तलाशी के दौरान अन्य आपत्तिजनक दस्तावेजों के अलावा 3.79 करोड़ रुपये नकद जब्त किए। सीबीआई प्रवक्ता के मुताबिक, सीबीआई ने मामले में 7 नवंबर को दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। पीड़ित ने आरोप लगाया कि विधि अधिकारी ने उसकी दो दुकानों की सील खुलवाने और उन्हें निर्बाध तरीके से चलाने की अनुमति देने के लिए 40 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की है।
कारोबारी की शिकायत पर संघीय जांच एजेंसी ने आरोपियों को पकड़ने के लिए योजना बनाई। सीबीआई टीम ने जाल बिछाकर गुरुवार को पांच लाख रुपये (कुल रिश्वत राशि का एक हिस्सा) लेते हुए विधि अधिकारी विजयमग्गो को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ ही एक बिचौलिया भी गिरफ्तार किया गया है।
इसके बाद जांच आगे बढ़ाते हुए सीबीआई ने जब विजय मग्गो के घर पर छापा मारा तो वह हैरान रह गई। सीबीआई को विजय के घर से 3.79 करोड़ रुपये का कैश बरामद हुआ। नोटों के गड्डियों को इकट्ठा किया गया तो उनका पहाड़ सा बन गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।