भ्रष्टाचार के मामले में सहायक आयकर आयुक्त व चार्टर्ड एकाउंट गिरफ्तार
नई दिल्ली में सीबीआई ने कर निर्धारण में भ्रष्टाचार के मामले में सहायक आयकर आयुक्त विजयेंद्र झंडेवालान और चार्टर्ड एकाउंटेंट दिनेश कुमार अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। दोनों पर फेसलेस कर निर्धारण योजना...

नई दिल्ली, एजेंसी सीबीआई ने कर निर्धारण में भ्रष्टाचार के मामले में सहायक आयकर आयुक्त व चार्टर्ड एकाउंटेंट को गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों के अनुसार दोनों आयकर विभाग की ‘फेसलेस कर निर्धारण योजना को कथित नुकसान पहुंचा रहे थे। दोनों पर बड़े कर निर्धारितियों से उनके पक्ष में कर निर्धारण कर रिश्वत की मांग किए जाने के आरोप हैं। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार सहायक आयकर आयुक्त विजयेंद्र झंडेवालान कार्यालय में तैनात थे जबकि चार्टर्ड एकाउंटेंट दिनेश कुमार अग्रवाल को गुजरात के भरूच से गिरफ्तार किया गया है।
वित्त मंत्रालय ने भ्रष्टाचार को रोकने के उद्देश्य से ‘फेसलेस कर निर्धारण योजना शुरू की थी जिसके तहत कर निर्धारिती को अपने कर निर्धारण करने वाले अधिकारी का न तो चेहरा दिखेगा और न ही उसके बारे में कोई जानकारी मिल सकेगी। वहीं ये दोनों लोग कथित रूप से कर निर्धारण करने वाले अधिकारी व अन्य विभागीय जानकारी को बाहर साझा कर रहे थे।
इस मामले में इसी साल फरवरी में सीबीआई ने दिल्ली, मुंबई, ठाणे, पश्चिमी चंपारण, बेंगलुरु व कोट्टायम मे छापेमारी की थी। सीबीआई ने आयकर विभाग से प्राप्त शिकायत के बाद मामले में जांच शुरू की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।