Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCapture the crook with the help of footage uploaded on Facebook

फेसबुक पर अपलोड फुटेज की मदद से बदमाश को दबोचा

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता राजधानी के नजफगढ़ इलाके में हुई लूट के मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 April 2021 08:00 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता

राजधानी के नजफगढ़ इलाके में हुई लूट के मामले में पुलिस ने फेसबुक पर एक शख्स द्वारा अपलोड की गई वीडियो फुटेज के जरिए आरोपी को धर दबोचा है। गिरफ्तार आरोपी सोनू के नाम से चोरी की एक स्कूटी और दो मोबाइल मिले हैं। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी से चोरी की पांच वारदात को सुलझाने का दावा किया है।

डीसीपी द्वारका डिस्ट्रिक संतोष कुमार मीणा ने बताया पिछले दिनों रितू दहिया नाम के एक व्यक्ति ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें बदमाश पीड़ित का पीछा करते हैं और फिर उसकी गर्दन दबाकर लूटपाट करते हैं। इस वीडियो के आधार पर वारदात में शामिल सोनू नाम के युवक की पहचान की गई। पुलिस ने राणाजी एंक्लेव में छापेमारी कर आरोपी को पकड़ लिया। वह नजफगढ के कृष्ण विहार का रहने वाला है।

जांच में खुलासा हुआ कि जो स्कूटी उसके पास से जब्त की गई है, वह उतम नगर इलाके से चुराई गई थी। वहीं उसके पास से बरामद मोबाइल बिंदापुर और छावला इलाके से लूटे गए थे। आरोपी नशे का आदी है और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए सहयोगी निशांत के साथ मिलकर वारदात करता है। इसके निशाने पर गली में अकेले चलने वाले लोग होते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें