कनाडा की विदेश मंत्री जोली चुनाव नहीं लड़ेंगी
कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने जस्टिन ट्रूडो के बाद प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। वह अपनी कैबिनेट नौकरी पर ध्यान केंद्रित करेंगी, खासकर डोनाल्ड ट्रंप के संभावित...
ओटावा, एजेंसियां। कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा कि वह जस्टिन ट्रूडो के बाद प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में शामिल नहीं होंगी। जोली, जिन्हें लंबे समय से लिबरल पार्टी के नेतृत्व की दावेदार के रूप में देखा जाता रहा है, इसके बजाय डोनाल्ड ट्रंप के 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करने और कनाडा पर आर्थिक रूप से विनाशकारी टैरिफ लगाने की उनकी धमकी से पहले अपनी कैबिनेट नौकरी पर ध्यान केंद्रित करेंगी। उन्होंने शुक्रवार को कनाडा-अमेरिका कैबिनेट समिति की बैठक में शामिल होने से पहले संवाददाताओं से कहा, ‘खतरा अभी है। अब मैं विदेश मंत्री हूं। 20 जनवरी को एक या दो सप्ताह बाकी है। इसलिए मेरा काम जवाबी टैरिफ पर काम करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।