मार्शलों का चार महीने की नौकरी करने से इनकार
दिल्ली के बस मार्शलों ने चार महीने की अस्थायी नौकरी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। उनका कहना है कि उन्हें स्थायी नौकरी चाहिए और इस मांग को लेकर वे मुख्यमंत्री से मिलने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने...
नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। चार महीने की अस्थायी नौकरी करने से बस मार्शलों ने इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि चार महीने की नौकरी के लिए उन्होंने यह संघर्ष नहीं किया था। उन्हें स्थायी नौकरी चाहिए। इस मांग को लेकर उनका एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को मुख्यमंत्री से मिलने की तैयारी कर रहा है। बस मार्शलों का कहना है कि एक साल से आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच 10792 लोग फुटबॉल बने हुए हैं। दिल्ली सरकार ने उन्हें स्थायी नौकरी देने का वादा किया, लेकिन अब सिर्फ चार महीने के लिए अस्थायी नौकरी देकर पल्ला झाड़ लिया। बस मार्शलों का कहना है कि चार माह बाद उनका भविष्य क्या होगा, यह उन्हें अभी से पता है। इसके बाद उन्हें फिर बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। उनका कहना है कि बस मार्शलों को स्थायी नौकरी चाहिए। दिल्ली सरकार अगर उनके साथ है तो स्थायी नौकरी का प्रस्ताव पास कराकर और विधिवत नोटिंग करके फाइल उपराज्यपाल कार्यालय भेज दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।