किराये के विवाद में बस कंडक्टर ने रिटायर्ड आईएएस अधिकारी पर हमला बोला
जयपुर में बस कंडक्टर ने किराया विवाद के कारण रिटायर्ड आईएएस अधिकारी आर एल मीना पर हमला किया। मीना को सही स्टॉप पर नहीं उतारा गया, जिसके बाद उन्होंने अतिरिक्त किराया देने से इनकार कर दिया। कंडक्टर को...
जयपुर, एजेंसी। जयपुर में बस कंडक्टर ने किराया विवाद में रिटायर्ड आईएएस अधिकारी पर हमला कर दिया। बस कंडक्टर को निलंबित कर दिया गया है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। एसएचओ कनोता उदय सिंह ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार को हुई, जब रिटायर्ड अधिकारी को सही बस स्टॉप पर नहीं उतारा गया। इस कारण उन्होंने 10 रुपये अतिरिक्त किराया देने से इनकार कर दिया। 75 वर्षीय आर एल मीना को आगरा रोड पर कनोता बस स्टैंड पर उतरना था। लेकिन कंडक्टर ने उन्हें स्टॉप के बारे में सूचित नहीं किया।
एसएचओ ने बताया कि बस फिर नायला में अगले स्टॉप पर पहुंची। बहस के दौरान लो-फ्लोर बस के कंडक्टर ने मीना को धक्का दे दिया। जवाब में रिटायर्ड अधिकारी ने कंडक्टर को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद कंडक्टर ने उनके साथ मारपीट की।
आर एल मीना ने शनिवार को कनोता थाने में कंडक्टर घनश्याम शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। आरोपी कंडक्टर को जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने कदाचार के लिए निलंबित कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।