Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBus Conductor Assaults Retired IAS Officer Over Fare Dispute in Jaipur

किराये के विवाद में बस कंडक्टर ने रिटायर्ड आईएएस अधिकारी पर हमला बोला

जयपुर में बस कंडक्टर ने किराया विवाद के कारण रिटायर्ड आईएएस अधिकारी आर एल मीना पर हमला किया। मीना को सही स्टॉप पर नहीं उतारा गया, जिसके बाद उन्होंने अतिरिक्त किराया देने से इनकार कर दिया। कंडक्टर को...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 12 Jan 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on

जयपुर, एजेंसी। जयपुर में बस कंडक्टर ने किराया विवाद में रिटायर्ड आईएएस अधिकारी पर हमला कर दिया। बस कंडक्टर को निलंबित कर दिया गया है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। एसएचओ कनोता उदय सिंह ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार को हुई, जब रिटायर्ड अधिकारी को सही बस स्टॉप पर नहीं उतारा गया। इस कारण उन्होंने 10 रुपये अतिरिक्त किराया देने से इनकार कर दिया। 75 वर्षीय आर एल मीना को आगरा रोड पर कनोता बस स्टैंड पर उतरना था। लेकिन कंडक्टर ने उन्हें स्टॉप के बारे में सूचित नहीं किया।

एसएचओ ने बताया कि बस फिर नायला में अगले स्टॉप पर पहुंची। बहस के दौरान लो-फ्लोर बस के कंडक्टर ने मीना को धक्का दे दिया। जवाब में रिटायर्ड अधिकारी ने कंडक्टर को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद कंडक्टर ने उनके साथ मारपीट की।

आर एल मीना ने शनिवार को कनोता थाने में कंडक्टर घनश्याम शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। आरोपी कंडक्टर को जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने कदाचार के लिए निलंबित कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें