Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीBureau Family members are also allowed to vaccinate

ब्यूरो:::: कार्यस्थल पर परिजनों को भी टीका लगाने की अनुमति

नई दिल्ली विशेष संवाददाता केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कार्यस्थल पर कर्मचारियों के लिए आयोजित...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 22 May 2021 09:40 PM
share Share

नई दिल्ली विशेष संवाददाता

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कार्यस्थल पर कर्मचारियों के लिए आयोजित किए जाने वाले टीकाकरण में परिजनों को भी शामिल करने की अनुमति प्रदान कर दी है। कुछ समय पूर्व मंत्रालय ने कहा था कि निजी कंपनियां, उद्योग और सरकारी महकमे अपने कार्मिकों के लिए अस्पतालों की मदद से दफ्तर में भी टीकाकरण शिविर लगा सकते हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त स्वास्थ्य सचिव विकास शील ने इस बाबत राज्यों को निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि कार्यस्थल पर स्थापित किए जाने वाले टीकाकरण केंद्रों में कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को भी शामिल किया जा सकता है। जबकि पहले इसमें सिर्फ कर्मचारियों को शामिल करने की अनुमति दी गई थी।

इसमें यह भी कहा गया है कि निजी संस्थाओं और औद्यौगिक संस्थानों को इसके लिए टीके की खरीद अस्पतालों के जरिये करनी होगी। जबकि सरकारी कार्यालय के केंद्रों में 45 साल से अधिक उम्र वालों के लिए निशुल्क टीका सरकार की तरफ से उपलब्ध कराया जाएगा। जबकि 18-44 आयु वर्ग के लिए उन्हें राज्य सरकार से प्राप्त करनी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें