Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीBureau Corona Petroleum-steel sector playing an important role in epidemic Pradhan

ब्यूरो::: कोरोना ::: महामारी में पेट्रोलियम-स्टील सेक्टर निभा रहा अहम भूमिका: प्रधान

- 70 फीसदी मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रहे हैं दोनों सेक्टर - दस हजार ऑक्सीजन

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 17 May 2021 08:10 PM
share Share

- 70 फीसदी मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रहे हैं दोनों सेक्टर

- दस हजार ऑक्सीजन सुविधा वाले बेड्स भी किए जा रहे हैं तैयार

नई दिल्ली विशेष संवाददाता

केंद्रीय पेट्रोलियम एवं स्टील मंत्री धमेंद्र प्रधान ने कहा कि तेल रिफाइनरियों और इस्पाल कारखानों ने कोरोना महामारी से लड़ने में अहम भूमिका निभाई है। पेट्रोलियम और स्टील सेक्टर देश की जरूरत की सत्तर फीसदी मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रहा है। इसके साथ यह क्षेत्र कई राज्यों में ऑक्सीजन के साथ दस हजार से अधिक बेड भी बना रहे हैं।

धमेंद्र प्रधान ने कहा कि देश में इस वक्त दस हजार मीट्रिक टन ऑक्सीजन के आवंटन में 6650 मीट्रिक टन का उत्पादन और आपूर्ति पेट्रोकेमिकल और स्टील कंपनियां कर रही हैं। उन्होंने कहा, अप्रैल के पहले सप्ताह में देश में ऑक्सीजन की मांग 1300 मीट्रिक टन (एमटी) थी। अप्रैल के तीसरे सप्ताह में बढ़कर 6,000 हो गई। इस वक्त देश में दस हजार एमटी की मांग को पूरा किया जा रहा है। इसमें पेट्रोलियम व स्टील क्षेत्र की अहम भूमिका है। पेट्रोलियम और स्टील सेक्टर महामारी से निपटने के लिए अस्थायी तौर पर ऑक्सीजन सुविधा वाले बेड की भी व्यवस्था कर रहा है। रविवार को पानीपत में रिफाइनरी के पास 500 बेड की कोविड केयर सुविधा की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि देशभर में ऐसे दस हजार से अधिक बेड की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ पेट्रोलियम कंपनियां सऊदी अरब, यूएई, सिंगापुर, बहरीन और कुवैत की तेल कंपनियों के साथ लिक्विड ऑक्सीजन के लिए करार कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें