Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBTech Student Commits Suicide in Odisha Engineering College Dormitory

ओडिशा में बीटेक तृतीय वर्ष की छात्रा मृत मिली

ओडिशा के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज की बीटेक तृतीय वर्ष की छात्रा, प्रकृति लामसाल, ने अपने छात्रावास में आत्महत्या कर ली। छात्रा ने एक अन्य छात्र से प्रेम संबंध बनाया था। घटना के बाद, नेपाल के छात्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 17 Feb 2025 02:12 PM
share Share
Follow Us on
ओडिशा में बीटेक तृतीय वर्ष की छात्रा मृत मिली

भुवनेश्वर, एजेंसी। ओडिशा में एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज की बीटेक तृतीय वर्ष की छात्रा ने अपने छात्रावास में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को बताया कि छात्रा की पहचान नेपाल की प्रकृति लामसाल के रूप में हुई है।

कॉलेज के रजिस्ट्रार ने बताया कि वह कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी) की बीटेक तृतीय वर्ष की छात्रा थी। केआईआईटी ने एक बयान में कहा, बीटेक तृतीय वर्ष में पढ़ रही नेपाल की एक छात्रा ने कल छात्रावास में आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि छात्रा केआईआईटी में ही पढ़ने वाले एक अन्य छात्र से प्रेम करती थी।

केआईआईटी ने कहा कि घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। छात्रा की मौत को लेकर केआईआईटी में पढ़ने वाले नेपाल के छात्रों में थोड़ा तनाव था, इसलिए विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने आक्रोशित विदेशी छात्रों के साथ बातचीत की। स्थिति को ध्यान में रखते हुए नेपाल के छात्रों को उनके घर भेज दिया गया है। फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें