Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBSF Thwarts Major Infiltration Attempt by Bangladeshi Nationals in Tripura

त्रिपुरा में बांग्लादेशियों की घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम: बीएसएफ

शब्दःः 143 अगरतला, एजेंसी। त्रिपुरा के खोवाई जिले के अग्रिम इलाके में सीमा सुरक्षा

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 12 Aug 2024 10:13 PM
share Share
Follow Us on

अगरतला, एजेंसी। त्रिपुरा के खोवाई जिले के अग्रिम इलाके में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने सोमवार को बांग्लादेशी नागरिकों के एक समूह द्वारा घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। एक प्रवक्ता ने बताया कि घुसपैठ को रोकने के लिए जवानों ने एक गोली भी चलाई। प्रवक्ता ने बताया कि 12 से 15 बांग्लादेशी नागरिकों का एक समूह दिन के समय खराब मौसम और क्षेत्र में कम दृश्यता का फायदा उठाकर जिले की पहरमुरा सीमा चौकी क्षेत्र से सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था।

त्रिपुरा सीमांत क्षेत्र के प्रवक्ता ने बताया कि बीएसएफ जवानों द्वारा चेतावनी दिए जाने के बावजूद उन्होंने (घुसपैठियों) बलपूर्वक सीमा पर लगी बाड़ को पार करने का प्रयास किया। घुसपैठ रोकने के लिए ‘पंप एक्शन गन से एक गोली भी चलाई गई, जिसके बाद बांग्लादेशियों का समूह बांग्लादेशी क्षेत्र की ओर भाग गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें