शहीद दीपक के पिता बोले- बेटे के बलिदान पर गर्व
इंफाल में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान दीपक चिंगाखम की शहादत पर उनके पिता ने गर्व व्यक्त किया। दीपक जम्मू-कश्मीर में गोलाबारी में घायल हुए और बाद में उनकी मृत्यु हो गई। उनका पार्थिव शरीर मंगलवार...

इंफाल, एजेंसी। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान दीपक चिंगाखम की शहादत पर उनके पिता ने सोमवार को कहा कि बेटे के बलिदान पर गर्व है। जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में गोलाबारी के दौरान घायल होने के बाद दीपक की मृत्यु हो गई थी। दीपक की शहादत के बाद से मणिपुर में उनके परिवार के सदस्य और रिश्तेदार गमगीन हैं। 25 वर्षीय दीपक के पिता चिंगाखम बोनीबिहारी सिंह ने कहा उनका बेटा अप्रैल 2021 में बीएसएफ में शामिल हुआ था और परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। दीपक के छोटे भाई नाओबा सिंह ने कहा कि मां सदमे में हैं और लगातार रो रही हैं।
दीपक का पार्थिव शरीर मंगलवार को विमान से इंफाल हवाई अड्डे पर लाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।