Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBSF Rejects Claims of Bangladesh Seizing Indian Territory

बीएसएफ ने भारतीय भूमि पर कब्जे की रिपोर्ट को खारिज किया

कोलकाता में बीएसएफ ने उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया है जिनमें कहा गया कि बांग्लादेश ने भारत की पांच किलोमीटर भूमि पर कब्जा कर लिया है। बीएसएफ ने इसे निराधार और गैर-जिम्मेदाराना बताया और कहा कि भारतीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 7 Jan 2025 11:19 PM
share Share
Follow Us on

कोलकाता,एजेंसी। बीएसएफ ने मंगलवार को उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया है कि बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारत की पांच किलोमीटर की भूमि पर कब्जा कर लिया है। बीएसएफ ने कहा कि यह रिपोर्ट निराधार और गैर-जिम्मेदाराना है। बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर ने एक बयान में कहा कि बांग्लादेशी मीडिया की रिपोर्ट में सत्यता और योग्यता का अभाव है। बयान के अनुसार, भारत की एक इंच भी जमीन पर बांग्लादेश ने कब्जा नहीं किया है, न ही किया जाएगा।

बयान में कहा गया है कि विचाराधीन क्षेत्र उत्तर 24 परगना जिले के बागदा ब्लॉक के रणघाट गांव में भारतीय सीमा में है। बीएसएफ ने उन दावों का भी खंडन किया कि बीजीबी कर्मियों ने 19 दिसंबर से मोटर चालित नावों और एटीवी का उपयोग करके क्षेत्र में 24 घंटे गश्त शुरू कर दी है। उन्होंने कहा, ये रिपोर्टें मनगढ़ंत कहानियों के अलावा कुछ नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें