बीएसएफ ने भारतीय भूमि पर कब्जे की रिपोर्ट को खारिज किया
कोलकाता में बीएसएफ ने उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया है जिनमें कहा गया कि बांग्लादेश ने भारत की पांच किलोमीटर भूमि पर कब्जा कर लिया है। बीएसएफ ने इसे निराधार और गैर-जिम्मेदाराना बताया और कहा कि भारतीय...
कोलकाता,एजेंसी। बीएसएफ ने मंगलवार को उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया है कि बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारत की पांच किलोमीटर की भूमि पर कब्जा कर लिया है। बीएसएफ ने कहा कि यह रिपोर्ट निराधार और गैर-जिम्मेदाराना है। बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर ने एक बयान में कहा कि बांग्लादेशी मीडिया की रिपोर्ट में सत्यता और योग्यता का अभाव है। बयान के अनुसार, भारत की एक इंच भी जमीन पर बांग्लादेश ने कब्जा नहीं किया है, न ही किया जाएगा।
बयान में कहा गया है कि विचाराधीन क्षेत्र उत्तर 24 परगना जिले के बागदा ब्लॉक के रणघाट गांव में भारतीय सीमा में है। बीएसएफ ने उन दावों का भी खंडन किया कि बीजीबी कर्मियों ने 19 दिसंबर से मोटर चालित नावों और एटीवी का उपयोग करके क्षेत्र में 24 घंटे गश्त शुरू कर दी है। उन्होंने कहा, ये रिपोर्टें मनगढ़ंत कहानियों के अलावा कुछ नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।